राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: अधेड़ पशुपालक को पीट-पीटकर किया जख्मी, अस्पताल में मौत, 3 गिरफ्तार

अधेड़ पशुपालक की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गच्छीपुरा पुलिस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.

पशुपालक की हत्या करने वाले गिरफ्तार
पशुपालक की हत्या करने वाले गिरफ्तार (ETV Bharat Kuchaman)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 11:18 AM IST

कुचामनसिटी :गच्छीपुरा थाने क्षेत्र में अधेड़ पशुपालक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. जिला डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि गत 27 अक्टूबर को गच्छीपुरा थाने क्षेत्र के ग्राम छपारा में एक अधेड़ पशुपालक की लाठियों से पीट-पीटकर कुछ लोगों ने घायल कर दिया था.

अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस पर पुलिस के उच्चधिकारियों के निर्देश पर टीमें गठित कर आरोपी सतपाल पुत्र बीरमाराम मेघवाल, रामदेव पुत्र मेहराम मेघवाल, लालाराम पुत्र मदनलाल मेघवाल सभी निवासी छपारा थाना गच्छीपुरा को एक सप्ताह में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों व गहन पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार किया गया. इनसे अनुसंधान के लिए पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें.जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या

बता दें कि गत 26 अक्टूबर को ग्राम छपारा की गांवाई नाडी में दो पशुपालकों में शराब पीने के दौरान कहासुनी व मारपीट हो गई थी. मदनलाल को चोट आने पर परिवार के लोगों ने समझाइश कर दोनों में राजीनामा करवा दिया. इसके बाद मदनलाल के पुत्र रंजिश पालते हुए दूसरे दिन 11 बजे छोटूराम अपने पशुओं को लेकर नाड़ी में गया तो पीछे से लालाराम, महेन्द्र, सतपाल, धमाराम और रामदेव लाठियां लेकर गए और छोटूराम पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने छोटूराम को मृत घोषित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details