बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में फर्जी एसओजी टीम द्वारा दो युवकों को पकड़कर जमकर पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा है कि फर्जी एसओजी टीम ने दो युवकों को पहले जबरन नशा कराया, फिर उनकी कनपट्टी पर पिस्टल तानी और बाद में जमकर पिटाई की. युवकों से 70 हजार रुपये की भी वसूली की गयी.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह वारदात कोतवाली सिटी क्षेत्र के अमेयश हॉस्पिटल के पास हुई थी.
बताया जा रहा है कि फर्जी एसओजी टीम को लोगों ने युवकों के कपड़े तक उतरवा डाले और छोड़ने की एवज में उनसे करीब 70 हजार रुपये भी वसूले. इसके बाद पीड़ित युवको ने कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस मंगलवार को मुठभेड़ के उपरांत महाराणा प्रताप चौक के पास से फर्जी एसओजी टीम के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से अवैध असलहा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक कार, बाइक बरामद किया है. वहीं, आरोपियों कि पहचान निशांत उर्फ निक्की पुत्र सतेन्द्र चौधरी, मोनू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र प्रकाश भारती और शिवम पुत्र जगवीर सिंह के रूप में हुई.