बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पप्पू यादव आपकी उल्टी गिनती शुरू, 15 दिनों में उड़ा देंगे', कुरियर से भेजा धमकी

एक बार फिर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार फोन से नहीं एक चिट्ठी से दी गई.

निर्दलीय पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव
निर्दलीय पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 4:05 PM IST

पूर्णिया:निर्दलीय पूर्णिया के सांसदपप्पू यादवको एक बार फिर धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने कुरियर से चिट्ठी भेजा है. चिट्ठी के माध्यम से उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया है और 15 दिनों के अंदर उनके ‘अर्जुन भवन’ को उड़ा देने की धमकी दी गई है. इस चिट्ठी के आने के बाद एक बार फिर सनसनी फैल गई है.

पप्पू यादव को फिर मिली धमकी:सांसद पप्पू यादव को कुरियर से धमकी भरा चिट्ठी भेजने वाला छातापुर सुपौल निवासी कुंदन कुमार है. इस पत्र में उसने लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए उसे अपना दोस्त बताया. उसमें यह लिखा है- मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है, लेकिन आप फोन नहीं उठाते. आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कुंदन कुमार की ओर से अपना संपर्क नंबर भी पत्र में लिखा गया है, उस पर संपर्क करने को कहा गया है.

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

सांसद के निजी सचिव ने एसपी को लिखा पत्र:धमकी भरे इस चिट्ठी के आने के बाद एक बार फिर सनसनी फैल गई है. पप्पू यादव के निजी सचिव अजय जायसवाल ने पूर्णिया एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. वहीं पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि यह गहरी साजिश चल रही है. कुछ भी घटना हो सकती है. इसके लिए पुलिस प्रशासन और केंद्र सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

कुंदन कुमार सुपौल में शिक्षक हैं:राजेश यादव ने बताया कि जिस कुंदन कुमार के नाम पर यह पत्र है वह एक शिक्षक है. वहीं कुंदन कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने इस पत्र के बाबत किसी भी तरह की जानकारी से अनिभिग्यता जताई है. खास बात यह की पत्र में जिस कुंदन कुमार का नाम उनका पता और मोबाइल नंबर है वह सही है, लेकिन कुंदन कुमार प्राथमिक विद्यालय शाहपुर सुपौल में शिक्षक है. वह फिलहाल पैक्स चुनाव में प्रशिक्षण में है.

"पप्पू यादव के निजी सचिव के द्वारा एक आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई है. यह पत्र सुपौल जिले से आया है. पुलिस आवेदन को लेकर पत्र में जिस जगह का जिक्र किया गया है साथ मोबाइल नंबर दिया गया है. जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा."- कार्तिकेय शर्मा, आरक्षी अधीक्षक, पूर्णिया

पहले भी लॉरेंस गैंग की ओर से मिली थी धमकी: इससे पहले भी पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस जांच में पाया गया कि जिस शख्स ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैग से कोई संबंध नहीं था. हालांकि एक बार 7 नवंबर को पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली थी.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें :'मुझे मेंटल टॉर्चर किया जा रहा..' फिर से धमकी मिलने पर बोले पप्पू यादव- 'मेरे नाम की सुपारी..'

ये भी पढ़ें : 'ज्यादा तेज मत बनिए..' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव

ये भी पढ़ें : सलमान खान से पप्पू यादव ने फोन पर की बात, बोले- 'मैं आपके साथ हूं..'

ये भी पढ़ें : 'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया

ये भी पढ़ें : 'लगता है मेरी हत्या के बाद..' अमित शाह को पप्पू यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

ये भी पढ़ें : 'पप्पू यादव की सिक्योरिटी बढ़ानी जरूरी' पूर्णिया सांसद के 9 ठिकानों की रेकी, पटना स्थित आवास पर सन्नाटा

ये भी पढ़ें : 'ज्यादा तेज मत बन‍िए' जब लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भड़के थे पप्पू यादव, अब मिली धमकी

ये भी पढ़ें : '24 घंटे में खत्म कर दूंगा..' 'रेकी कर रहा हूं.. मार डालूंगा..' क्यों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए पप्पू यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details