मेरठः जिले में युवती के साथ पूर्व प्रधान द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती और उसकी मां का आरोप है कि आरोपी रास्ते में जबरन हाथ पकड़ कर उसको खीचने का भी प्रयास करता है. युवती ने बताया कि उसकी मां ने हिन्दू धर्म के युवक से शादी कर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. पिता की मौत के बाद मां के साथ वह भी हिन्दू धर्म अपना चुकी है. धर्म परिवर्तन करने पर रंजिश रखते हुए युवती से जबरन निकाह करना चाहता है. जिसको लेकर युवती और उसकी मां थाने में पहुंकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, गुरुवार को एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
एसएसपी कार्यालय पहुंची सरधना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिलकर बताया कि उसका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था और शादी भी. उसकी दो लड़कियां है. पति की मौत के बाद उसने दूसरी शादी हिंदू समाज के प्रेमी से कर ली और हिन्दू धर्म को अपना लिया है. महिला का आरोप है कि गांव पूर्व प्रधान नाजिम उसकी लड़की पर बुरी नजर रखता है. उसकी बेटी एक कम्पनी में जॉब करती है. नाजिम उसकी बेटी को रोज परेशान करता है रास्ते में रोक कर उसको शादी के लिये धमकाता है. नाजिम अपने ऊपर गोलियां चलवाकर उसके हिन्दू पति को धर्म की आड़ लेकर फंसाना चाहता है. फर्ज़ी मुकदमे दर्ज करा रहा है. महिला का कहना है कि धर्म परिवर्तन करने पर नाजिम रंजिश रखता है औ उसके परिवार को धर्म वापसी करने को लेकर दबाव बना रहा है. उसकी बेटी से शादी कर उसको घर वापसी करने की बात कर रहा है.