दंतेवाड़ा:विष्णु देव साय सरकार ने धान खरीदी की शुरुआत 14 नवंबर 2024 से की थी. धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 थी. प्रदेश भर के किसानों से रिकार्ड धान की खरीदी सरकार ने की. दंतेवाड़ा में भी किसानों ने समितियों के माध्यम से धान बेचा. धान खरीदी के बाद दंतेवाड़ा के अरनपुर खरीदी केंद्र धान से भरे बोरों को स्टॉक किया गया. करीब एक महीने होने को हैं अभी तक यहां से धान के स्टॉक को उठाया नहीं गया है. हजारों क्विंटल धान आज भी खुले आसमान के नीचे पड़ा है. अगर बारिश होती है तो पूरा का पूरा धान खराब हो सकता है. धान के बोरों को ढकने के लिए तिरपाल और प्लास्टिक तक की व्यवस्था नहीं है.
खुले आसमान के नीचे पड़ा है धान: आंकड़ों के मुताबिक में 15 हजार क्विटल धान खरीदा गया है. खरीदे गए धान का एक भी बोरा अबतक उठाया नहीं गया है. धान का उठाव नहीं होने से हजारों क्विटंल धान ऐसे ही पड़ा है. धान खरीदी केंद्र के पास में ही बालक आश्रम भवन है वहां पर भी धान के बोरों की रखा गया है. धान के भंडारण और रख रखाव के जो नियम होते हैं उन नियमों तक का पालन नहीं किया गया है.