बोकारो:अवैध शराब को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुरुवार को बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. शराब फैक्ट्री से करोड़ों का माल जब्त किया गया है. मौके से 20 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. हालांकि इस धंधे में शामिल आरोपी पुलिस की पकड़ से बच गये.
बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री से अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन, फिलिंग मशीन, पैकिंग मशीन, करीब 20 हजार लीटर स्प्रिट, करीब 8 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, विभिन्न कंपनियों के रैपर, विभिन्न कंपनियों के ढक्कन, खाली बोतलें और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. जब्त माल की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
डीएसपी आशीष महली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. पूरी फैक्ट्री में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. कई मशीनें लगाई गईं थी. 18 सिंटैक्स टैंक मिले हैं, जो 5000 लीटर के हैं. अलग-अलग ब्रांड के रैपर और बोतल समेत करोड़ों की शराब और सामान जब्त किया गया है. इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.