उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यह ऐप बताता है पोलिंग बूथ की लोकेशन; कितनी है भीड़, कब आप दे सकते हैं वोट - my booth app - MY BOOTH APP

बरेली के जिला अधिकारी ने एक ऐसा मोबाइल ऐप निकाला है, जिससे मतदाता पोलिंग बूथ की लाइव लोकेशन के साथ साथ लाइन में मौजूद वोटरों औरअन्य जानकारी हासिल कर वोट डालने जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 9:29 PM IST

बरेली:चुनाव के दौरान बूथ पर भीड़ होने के चलते कुछ मतदाता अपना वोट डालने नहीं जा पाते है. अब बरेली के जिलाधिकारी ने एक ऐसा मोबाइल ऐप निकाला है, जिससे मतदाता पोलिंग बूथ की लोकेशन के साथ-साथ लाइन में मौजूद वोटरों और अन्य जानकारी हासिल कर सकते है. यह मोबाइल ऐप वोटर को पोलिंग बूथ की पल-पल की जानकारी देता रहेगा. साथ ही वोटर पोलिंग बूथ पर लाइन कम होने की जानकारी के बाद आसानी से अपना वोट डालने जा सकता है.

APP की मदद से आसानी से वोट डाले

बता दें कि बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक अनोखी पहल करते हुए my booth app बनवाया है, जो उन मतदाताओं को घर बैठे ही उनके पोलिंग बूथ पोलिंग बूथ की लोकेशन पोलिंग बूथ पर मौजूद वोटरों की संख्या और लाइन में मौजूद वोटरों की भीड़ की जानकारी देगा. वोटर वोट डालने को घर से निकलने से पहले इस ऐप के माध्यम से संबंधित बूथ की जानकारी लेकर आसानी से वोट डालने जा सकता है.

APP की मदद से लाइव लोकेशन जाने

बरेली के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया की कुछ वोटर पोलिंग बूथ पर भीड़ होने के चलते वोट डालने नहीं जाते, जिसके कारण शहरी क्षेत्र में पोलिंग फीसदी कम रहता है. इस पोलिंग फीसदी को बढ़ाने के लिए एक ऐप बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से वोटर बरेली जिले में आने वाली तीनों लोकसभाओं के मतदान की तारीख से लेकर मतदान स्थल की लाइव लोकेशन, मतदान स्थल पर मौजूद वोटरों की लाइन में लगी भीड़ और अन्य जानकारियां ऐप के माध्यम से लेकर अपनी सुविधा अनुसार वोट डालने जा सकता है. अगर कोई दिक्कत आए तो आपके क्षेत्र का बीएलओ का नंबर भी उसमें दिया गया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: बरेली से आठ बार सांसद रहे संतोष कुमार गंगवार का टिकट कटा, BJP ने पूर्व विधायक छत्रपाल पर जताया भरोसा - Bareilly BJP Candidate Chhatrapal



ABOUT THE AUTHOR

...view details