बालोद :लंबे इंतज़ार के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग के एसआई परीक्षा परिणाम जारी हुए. इसमें बालोद जिले के 30 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जो की बालोद जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है. इसमें सब इंस्पेक्टर से लेकर प्लाटून कमांडर सहित अन्य पुलिस विभाग के पद शामिल हैं. चयनित हुए अभ्यर्थी बालोद जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. जहां पर उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी साझा की गई.
एसपी ने चयनित अभ्यर्थियों की मेहनत को सराहा : पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने युवक युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम उसे समय में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे जब संसाधनों की कमी थी. इंटरनेट नहीं था. ट्रेनिंग कैंप भी नहीं हुआ करते थे. आज आप लोगों की मेहनत भी रंग लाई है. भले ही थोड़ा समय लगा लेकिन आप सभी की मेहनत आज पूरे जिले वासियों के समक्ष उभर कर सामने आई है.
आप सभी को आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. सब इंस्पेक्टर से भर्ती होकर आप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर जा सकते हैं. अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में बेहतर कार्य दक्षता का प्रदर्शन करेंगे तो आपको पुलिस विभाग में अच्छा पहचान मिलेगा- एस आर भगत,एसपी