छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में मवेशियों की कब्रगाह बना बाड़ा, 30 की मौत की जानकारी, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा - Thirty cattle died - THIRTY CATTLE DIED

Thirty cattle died in barn बलौदाबाजार से झकझोरने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.यहां के बाड़े में एक साथ 30 मवेशियों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मवेशियों को एक ही कमरे में ठूंसकर रखा गया था.जिससे सभी की मौत हो गई.Cow Death Case

Thirty cattle died in barn
बलौदाबाजार में गायों की कब्रगाह बना बाड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 2, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 5:24 PM IST

बलौदाबाजार :बलौदबाजार के लवन में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 25 से 30 मवेशियों के मौत होने की जानकारी है. जानकारी के अनुसार फसल सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों को रखने के लिए ग्रामीणों ने ही मिलकर बाड़ा तैयार किया था. इसके लिए एक टूटे फूटे घर को घेरकर मवेशियों को उसमें ठूंस दिया गया.जिसमें कई गाय और बैल शामिल थे.

एक ही जगह रखे गए कई मवेशी :2 अगस्त 2024 को बाड़े का दरवाजा खोलने पर तेज गंध निकली.अंदर जाकर देखने पर पता चला कि 25 से 30 मवेशियों की मौत हो चुकी थी. मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है. आरोप है कि जिन ग्रामीणों ने बाड़ा तैयार किया था,उन्होंने ने ही मवेशियों को उसमें ठूंसा था.जहां दम घुटने से मवेशियों की मौत हो गई.

जिला प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश :इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत कीसूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार लवन,पशु चिकत्सा विभाग,सीईओ जनपद एवं संबंधित थाना लवन का पुलिस बल मौके पर तत्काल भेजकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआरआई भी दर्ज कराई जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दल को जांच कर रिपोर्ट प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

बिना डॉग बाइट पूरा गांव लगवा रहा है रेबीज डोज, जानिए अनोखा मामला
Gauthan Scam In Chhattisgarh: चारा घोटाला से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला !, अरुण साव ने की सीबीआई जांच की मांग
Rajnandgaon News: राजनांदगांव में आक्रोशित ग्रामीणों के घेराव के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ा
Last Updated : Aug 3, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details