नई दिल्ली:दिल्लीप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही दिल्ली न्याय यात्रा का तीसरा चरण शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली से शुरू होगा. यात्रा की शुरूआत पालम विधानसभा के वाल्मीकि मंदिर से होगी. इसके बाद यात्रा राम चौक, राज नगर, दादा देव मंदिर, शुक्र बाजार चौक, कापसहेड़ा गांव, चौपाल, डीसी ऑफिस होते हुए न्याय यात्रा रंगपुरी पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा साढ़े तीन बजे रंगपुरी गांव, रंगपुरी माता चौक, अंधेरिया मोड़, जहाज महल होते हुए मेहरौली बस स्टैंड तक जाएगी. इस दौरान अधिक से अधिक लोगों से मिलना कांग्रेस नेताओं का लक्ष्य होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत आठ नवंबर को राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि से हुई थी. यात्रा का पहला पड़ा 12 नवंबर तक करोल बाग विधानसभा क्षेत्र था, वहीं यात्रा का दूसरा पड़ाव पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन था. यात्रा का दूसरा चरण 20 नवंबर को खत्म हुआ था. अंतिम पड़ाव पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में होगा. दिल्ली कांग्रेस ने चार स्थान पर यात्रा के पड़ाव की व्यवस्था की है. चार दिसंबर तक चलने वाली यात्रा, 70 विधानसभा क्षेत्र और ढाई सौ वार्ड से होकर गुजरेगी. यात्रा का समापन तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा.