दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा का तीसरा चरण कल से, अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाना होगा लक्ष्य

-दक्षिणी दिल्ली से शुरू होगी न्याय यात्रा. -जानें किन मार्गों से होकर गुजरेगी.

दिल्ली न्याय यात्रा का तीसरा चरण
दिल्ली न्याय यात्रा का तीसरा चरण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 10 hours ago

नई दिल्ली:दिल्लीप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही दिल्ली न्याय यात्रा का तीसरा चरण शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली से शुरू होगा. यात्रा की शुरूआत पालम विधानसभा के वाल्मीकि मंदिर से होगी. इसके बाद यात्रा राम चौक, राज नगर, दादा देव मंदिर, शुक्र बाजार चौक, कापसहेड़ा गांव, चौपाल, डीसी ऑफिस होते हुए न्याय यात्रा रंगपुरी पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा साढ़े तीन बजे रंगपुरी गांव, रंगपुरी माता चौक, अंधेरिया मोड़, जहाज महल होते हुए मेहरौली बस स्टैंड तक जाएगी. इस दौरान अधिक से अधिक लोगों से मिलना कांग्रेस नेताओं का लक्ष्य होगा.

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत आठ नवंबर को राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि से हुई थी. यात्रा का पहला पड़ा 12 नवंबर तक करोल बाग विधानसभा क्षेत्र था, वहीं यात्रा का दूसरा पड़ाव पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के दिलशाद गार्डन था. यात्रा का दूसरा चरण 20 नवंबर को खत्म हुआ था. अंतिम पड़ाव पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में होगा. दिल्ली कांग्रेस ने चार स्थान पर यात्रा के पड़ाव की व्यवस्था की है. चार दिसंबर तक चलने वाली यात्रा, 70 विधानसभा क्षेत्र और ढाई सौ वार्ड से होकर गुजरेगी. यात्रा का समापन तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा.

नेताओं ने किया स्वागत:बुधवार को यात्रा के दूसरे चरण के अंतिम दिन यात्रा कोंडली, त्रिलोकपुरी और पटपड़गंज विधानसभा से होकर गुजरी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के साथ पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव दानिश अबरार, पूर्व अमरीश गौतम, आसिफ मोहम्मद खान, पूर्व मेयर फरहाद सूरी, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण, दीपक भारद्वाज, प्रवीण मैसी, राजीव वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान देवेंद्र यादव का नेताओं ने जगह-जगह स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता तरुण राज आप में हुए शामिल, कहा- केजरीवाल की कार्यशैली से हुआ प्रभावित

यह भी पढ़ें-कभी जिन पर सवाल उठाती थी AAP आज उन्हीं पार्टी के नेताओं को ले रही साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details