लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ नगर में स्थापित केंद्रीय अस्पताल परिसर में शनिवार को एक और बच्चे का जन्म हुआ है. महाकुंभ में तैनात सफाई कर्मचारी दंपति के घर किलकारी गूंजी है. जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ से लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं. परेड ग्राउंड में स्थापित केंद्रीय अस्पताल में पूजा नाम की महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों की देखरेख में पूजा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. इस अस्पताल में जन्मा ये तीसरा बच्चा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस अस्पताल में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं.
बता दें कि केंद्रीय अस्पताल में अब तक तीन बच्चों का जन्म हो चुका है. 30 और 31 दिसंबर 2024 को दो बच्चे ने जन्म लिया था. जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की देखरेख में रहे थे. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र, ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू की व्यवस्था की गई है. लोगों को इलाज भी मिलना शुरू हो गया है. 30 दिसंबर को 20 साल की सोनम ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बच्चे का नाम कुंभ रखने पर परिजनों ने सहमति जताई थी.
वहीं, 31 दिसंबर को शिव कुमारी को भी प्रसव के लिए केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने स्वच्छ बच्ची को जन्म दिया था. अस्पताल में किलकारियां गूंजने से यहां तैनात डॉक्टर भी खुश हैं. परिजनों की सहमति मिलने के बाद इस बच्ची का नाम गंगा रखा गया था.
डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अफसर की देखरेख में परेड स्थल पर स्थापित इस अस्पताल में मल्टीस्पेशलिटी आउटडोर और इनरडोर सेवाएं उपलब्ध है जिसमें सभी चिकित्सकीय उपकरण के साथ साथ दवाई भी मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. इस अस्पताल में महिला, पुरुष और बाल रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड स्थापित किए गए हैं. साथ ही इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, डिलीवरी वार्ड, एक्स-रे, बायोकेमेस्ट्री जांच सहित प्रयोगशाला और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मौजूद है.
केंद्रीय अस्पताल में 28 भिन्न श्रेणियों के कुल 231 चिकित्सक इस अस्पताल में तैनात किए गए हैं. अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, गाइनोकोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है. चिकित्सकों की सहायता के लिए पैरामेडिकल स्टाफ भी अस्पताल में रहेगा. जिनमें फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स, नेत्र सहायक, लैब टेक्नीशियन, डेंटल हाइजीनिस्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :महाकुंभ-2025: प्रयागराज स्टेशनों पर यात्री आश्रयों की कलर कोडिंग, लाल रंग लखनऊ, वाराणसी....