बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्मी से परेशान होकर रात में छत पर सो रहा था परिवार, नीचे 12 लाख के आभूषण सहित 50 हजार नकदी की हो गई चोरी - Theft In Patna - THEFT IN PATNA

Theft In Patna: पटना के पुनपुन में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. जहां से 12 लाख के आभूषण समेत 50 हजार नकदी पर अपना हाथ साफ कर लिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि घटना के वक्त पूरा परिवार छत पर सोने चले गए थे.

Theft In Patna
रात में छत पर सो रहा था परिवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 5:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं अब चोरों ने भी जीना मुहाल कर दिया है. पटना के पुनपुन में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां से 12 लाख का आभूषण चोरी कर लिया. इस दौरान घर में रखे 50 हजार नगद पर भी अपना हाथ साफ कर लिया.

छत पर सोने गए थे सभी:मिली जानकारी के अनुसार, बीते देर रात पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित एक घर के सभी सदस्य खाना खाकर छत पर सोने चले गए थे. इस बीच चोरों ने आधी रात को दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. जहां नीचे सन्नाटा देख गोदरेज का भी ताला तोड़ सभी ने तकरीबन 10-12 लाख का आभूषण और 50 हजार नकदी चुरा लिया. वहीं, जब सुबह घर के लोग नीचे उतरे तो सभी कमरों का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए.

कमरों का ताला टूटा मिला: घटना को लेकर पीड़िता निर्मला देवी ने बताया कि हम लोग जब सुबह उठे तो कमरों का टूटा ताला देख हमने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंच गए. फिर हमने एक-एक कर घर की तलाशी ली तो पता चला कि हमारी जिंदगी भर की कमाई पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया है. हम लोगों ने जो आभूषण बनवाया था, सब खत्म हो गया है.

मादक पदार्थ बेचने वाला गिरफ्तार:वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस मामले में गांव के ही एक मादक पदार्थ बेचने वाले शंकर साव को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से गांजा भी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस तलाशी अभियान में जुट गई है. थानाध्यक्ष सीटू कुमारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.

"रात में हम सभी लोग घर के छत पर सोने चले गए थे. हम जब सुबह नीचे उतरे तो देखे की सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. साथ ही गोदरेज से तकरीबन 10 से 12 लाख के आभूषण गायब है. इसके अलावा 50 हजार नकदी भी चोरी हो गया है. जिसके बाद हमने पुलिस को इसकी जानकारी दी." - निर्मला देवी, पति प्रमोद कुमार, डुमरी पुनपुन

इसे भी पढ़े- अगर आप पटना के अपार्टमेंट में हैं तो ये मत समझिए कि Safe हैं! विश्वास नहीं हो तो ये Video देख लीजिए - Loot In Patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details