झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैसे जमा कराने आई महिला के बैग से चोरों ने उड़ाए पैसे, बैंक के अंदर हुई वारदात - THEFT IN RAMGARH

रामगढ़ में बैंक की लाइन में खड़ी एक महिला के बैग से चोरों ने रुपए उड़ा लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

THEFT IN RAMGARH
चोरी के बाद बैंक के अंदर की तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

रामगढ़ : जिले में बैंक में पैसा जमा करने आए दंपती का ध्यान भटकाकर चोर उनके बैग से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, रांची रोड रामग्लास निवासी पीड़िता गुड़िया देवी अपने पति सुनील कुमार के साथ रामगढ़ थाना चौक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पहुंची थी. यहां उसे एक कंपनी के खाते में 1.70 लाख रुपये जमा करने थे. बैंक में तीन कैश काउंटर हैं. लेकिन एक ही काउंटर संचालित हो रहा था. जिसके कारण वहां भीड़ थी.

बैंक में चोरी (ईटीवी भारत)

महिला ने कैश जमा पर्ची भर कर कतार में खड़ी हो गई. इसी दौरान तीन पॉकेटमार वहां पहुंचे. उन्होंने उसका ध्यान भटका कर बैंक पर्ची भी फाड़ दी. महिला ने जब अपने पति को दोबारा पर्ची भरने के लिए भेजा तो पॉकेटमारों ने ब्लेड से उसका बैग काट कर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह एक दुकान चलाती हैं और सामान के लिए कंपनी के खाते में जमा करने के लिए पैसे लेकर लाइन में खड़ी थीं. भीड़ काफी ज्यादा थी, तभी अचानक उनके पीछे खड़े तीन लोगों ने उनका ध्यान भटकाया. जैसे ही वह पैसे जमा करने कैश काउंटर पर पहुंचीं तो देखा कि उसमें से एक लाख रुपये गायब हैं. इसके बाद उन्होंने इधर-उधर देखा और मैनेजर को बताया, जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी.

शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार आनंद ने बताया कि बैंक परिसर में सभी कर्मचारी ग्राहकों की सुरक्षा को महत्व देते हैं, सीसीटीवी लगे हुए हैं, कई एंगल में सीसीटीवी लगे हुए हैं, निश्चित रूप से तीनों जेबकतरों की पहचान कर ली जाएगी, सुरक्षा के लिए और कर्मचारी रखे जाएंगे. हालांकि वहां मौजूद अन्य ग्राहकों ने बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है. जिसके कारण साफ तस्वीरें नहीं आ रही हैं. बैंक के मुख्य गेट पर एक ही कैमरा है, जिसमें अपराधियों की तस्वीर साफ नहीं आ रही है.

उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने बैंक मैनेजर से अच्छी क्वालिटी का कैमरा लगाने का अनुरोध किया था, ताकि घटना के बाद अपराधियों और उच्च अधिकारियों की पहचान हो सके.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में कुरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी, लॉकर उखाड़कर ले गए चोर

गुमला में घर का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी, जेवर, नकदी समेत 5 लाख के सामान पर किया हाथ साफ

पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर में चोरी, लाखों के आभूषण ले भागे चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details