छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चादर तानकर सो रही भिलाई पुलिस के नाक में चोरों ने किया दम - खुर्सीपार में चोरी

खुर्सीपार में चैन की नींद सो रही पुलिस के नाकों में चोरों ने दम कर दिया है. बैखोफ चोर बड़े ही आराम से घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Thieves stole jewelery from house in Khursipar
पुलिस की नाक में चोरों ने किया दम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:51 PM IST

भिलाई:खुर्सीपार थाना इलाके में चोर ने घर की दीवार फांदकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए. पीड़ित वसीम अंसारी ने बताया कि वो टायर वर्कशॉप चलाता है. वारदात वाले दिन वो एक निकाह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर गया था. शादी समारोह से से आने के बाद पूरा परिवार घर में देर रात सो गया. रात करीब चार बजे जब घर की एक बुजुर्ग महिला जगी तो उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.

चोरों ने बनाया घर को निशाना: घर के लोगों ने जब आलमारी को चेक किया तो पता चला कि उसमें रखे गहने और जेवरात गायब हैं. पुलिस की रिपोर्ट में फरियादी ने शिकायत की है कि चोरों ने घर से सोने के झुमके, सोने की अंगूठी और सोने के कंगन चोरी किए हैं. पुलिस की पूछताछ में घरवालों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. खुर्सीपार पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.

चोरों की पौ बारह: हमेशा से पुलिस पर ये आरोप लगता है रहा है कि पुलिस रात के वक्त गश्त नहीं करती है. चोर भी हमेशा से पुलिस की सुस्ती का फायदा सर्दी के मौसम में उठाते रहे हैं. भिलाई में चोरी की ये कोई पहली वारदात नहीं है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त ईमानदारी से करे तो चोरों की हिम्मत नहीं है कि वो किसी घर में सेंध लगा दें. खुर्सीपार में चोरी की वारदात से इलाके के लोग डरे हुए हैं.

बिलासपुर में आधी रात को एक घर से लाखों की चोरी, परिवार वालों को नहीं लगी भनक
जांजगीर चांपा में सीसीटीवी में कैद हुआ हेलमेट वाला चोर, मां भवानी मंदिर में की चोरी
कवर्धा में शातिर थीफ गैंग का खुलासा, पिकअप वैन से चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details