उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ की चोरी, मिनटों में नोटों से भरा बैग लेकर फुर्र हुए चोर - STOLE EIGHT LAKH RUPEES RUPEES

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में तीन दिसंबर को चोरों ने दिनदाहड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

rudrapur
कार का शीशा तोड़ की चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 10:49 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में चोर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से भी नहीं घबरा रहे है. नया मामला उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से सामने आया है. रुद्रपुर में नैनीताल हाईवे पर चोरों ने दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर आठ लाख रुपए चुरा लिए.

बताया जा रहा है कि कार का मालिक गाड़ी को मॉल के बाहर खड़ी करके 15 मिनट के लिए कुछ काम से ऑफिस में गया हुआ था, तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी निहारिका तोमर भी मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूरी जानकारी ली.

दिनदहाड़े खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ की चोरी (VIDEO- ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर का रहने वाला विपिन त्यागी किसी काम से रुद्रपुर आया हुआ था. इस दौरान उसे उसका भाई आठ लाख रुपए दे कर चला गया था. रुपए से भरे बैग को त्यागी ने कार में ही रख दिया था. इसके बाद त्यागी ने कार को विशाल मेगा मार्ट के बाहर सड़क किनारे खड़ा किया और मॉल में एक ऑफिस में चला गया. करीब 15 मिनट बाद जब त्यागी वापस लौटा तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में अंदर रखा रुपए से भरा बैग भी गायब था.

इसके बाद त्यागी ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सीओ सिटी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने नाकाबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया. वहीं वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पढ़ें--

Last Updated : Dec 3, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details