बाराबंकी:जिले के एक युवक ने कनाडा में रह रही अपनी गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने के लिए ऐसी खतरनाक योजना बनाई, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.युवक ने गिफ्ट के पैसे जुटाने के लिए बैंक में चोरी करने बैंक पहुंच गया. युवक बैंक में चोरी करने में कामयाब तो नहीं हो सका, लेकिन जेल की सलाखों के पीछे जरूर पहुंच गया.
दीपावली के बाद बैंक खुला तो कर्मचारियों को पता चला
नगर कोतवाली के इंदिरा मार्किट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सोनू दीक्षित द्वारा सोमवार की सुबह पुलिस को बैंक में चोरी होने की सूचना दी. बैंक में चोरी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया. आनन फानन भारी पुलिस बल बैंक पहुंच गया. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों ने पड़ताल शुरू की. पुलिस की पड़ताल में बैंक का मेन गेट टूटा हुआ पाया गया. अंदर कुछ बक्सों से छेड़छाड़ पाई गई. चोरों द्वारा बैंक के स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया गया. बैंक मैनेजर की मौजूदगी में हुई छानबीन में यह निकलकर आया कि बैंक से कोई भी सामान गायब नहीं है और न ही रुपये गायब मिले.
एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा (Video Credit; ETV Bharat) सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंची पुलिसःपुलिस ने अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक युवक पूरी बॉडी को ढके हुए दिखा. अंदर लगे सीएमएस के सीसीटीवी को देखा गया तो वीडियो फुटेज में युवक का चेहरा नजर आ गया. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्त करने के लिए अपने खास ऐप त्रिनेत्र से वेरीफाई किया तो युवक की शिनाख्त हो गई. यह युवक पहले भी चोरियों के तीन मामलों में जेल जा चुका है. युवक की शिनाख्त मोहल्ला बेगमगंज निवासी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद के रूप में हुई. तत्काल पुलिस ने युवक को बेगमगंज से गिरफ्तार कर लिया. शाहिद के कब्जे से चोरी के प्रयास में उपयोग किये गए उपकरण बेलचा और कटर ग्राइंडर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने जो कहानी बताई उससे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.
कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को करना चाहता था इंप्रेसःएडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि शाहिद खान की तीन गर्लफ्रैंड हैं. जिसमे से एक कनाडा में रहती है. कनाडा में रहने वाली गर्लफ्रेण्ड से इस युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी. फिर दोनों की चैटिंग होने लगी. दोस्ती और मजबूत हो जाय, इसलिए उसको इम्प्रेस करने के लिए गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहता था. जिसके लिए उसे रुपयों की जरूरत थी. लिहाजा उसने बैंक में चोरी करने की योजना बनाई और सही वक्त का इंतजार करने लगा. चोरी के लिए युवक ने छाया चौराहे के नजदीक की इंदिरा मार्केट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक को चुना.
दीपावली की रात चार घंटे तक स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश करता रहाःएएसपी ने बताया कि दीपावली की छुट्टियां हुई तो शाहिद ने इसे सही वक्त समझा. बैंक के बाहर चाय की दुकान पर बैठकर रेकी की. शाहिद ने देखा कि उपभोक्ताओं का बैंक में आना जाना लगा हुआ है, लिहाजा उसने अंदाजा लगाया कि बैंक में 4 से 6 करोड़ रुपये होगा और 31 अक्टूबर की रात करीब एक बजे वह चोरी करने के लिए औजार लेकर बैंक पहुंच गया. गेट तोड़कर बैंक के अंदर घुस गया लेकिन स्ट्रांग रूम का गेट नही तोड़ पाया. इस दौरान वह कटर मशीन भी लेकर पहुंचा. करीब चार घण्टों तक स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश करता रहा लेकिन जब वह उसे नहीं खोल सका तो वापस आ गया.
बैंक की भी लापरवाही हुई उजागर
दरअसल, बैंक बंद रहने के दौरान स्ट्रांग रूम तक किसी के पहुंच जाने पर अलार्म बजना चाहिए था लेकिन नहीं बजा. गनीमत यह रही कि चोर स्ट्रांग रूम के गेट को तोड़ नहीं सका, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. इसके अलावा छुट्टियों के दौरान बैंक की रखवाली के लिए किसी गार्ड का भी प्रबंध नही है, ऐसे में कभी भी कोई वारदात हो सकती है. एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया इसके लिए बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-अब बाराबंकी में थूक जिहाद VIDEO; ढाबे में थूक कर रोटी बना रहा था कारीगर, पहुंच गया हवालात