राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जूते के शोरूम में घुसे दंपती, पीछे से बाइक की डिग्गी से 5 लाख कैश चोरी - Theft in Behror - THEFT IN BEHROR

Thief steals 5 lakh cash, बहरोड कस्बे में जूते के शोरूम के बाहर बाइक की डिग्गी से चोर 5 लाख कैश चोरी कर ले गया. इस दौरान एक आरोपी अंदर शोरूम में कर्मचारियों का ध्यान भटका रहा था. दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं.

Theft in Behror
Theft in Behror

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 7:11 PM IST

बाइक की डिग्गी से 5 लाख चोरी

बहरोड.कस्बेके सोरवा गांव में एक बुजुर्ग दंपती की बाइक की डिग्गी से 5 लाख रुपए पर चोरों ने हाथ साफ कर लिए. घटना में 2 आरोपी लिप्त बताए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. बहरोड सीटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि जूतों के शोरूम के बाहर से बाइक की डिग्गी से 5 लाख रुपए चोरी की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस के अनुसार, दंपती बैंक से 5 लाख रुपए निकलवा कर जूतों के शोरूम में चले गए. इस दौरान बैंक से रेकी कर पीछा कर रहे एक चोर ने उनकी बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 5 लाख रुपए लेकर वहां से फरार हो गया. घटना के वक्त दो युवक बताए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे में एक युवक पैदल ही शोरूम के बाहर घूमता दिख रहा है. जैसे ही दंपती जूते खरीदने अंदर गए तो नीली शर्ट पहने एक युवक ने बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़ा और पैसों से भरा पैकेट लेकर फरार हो गया.

पढ़ें. भगवान के घर चोरी: हनुमान मंदिर से चांदी का छत्र और दानपात्र से नकदी ले गए चोर

एक बाहर तो दूसरा साथी शोरूम के अंदर :वहीं, इस दौरान उसका एक साथी शोरूम में अंदर जाकर कर्मचारियों का ध्यान भटकाने का काम कर रहा था. जैसे ही नीली शर्ट वाला व्यक्ति पैसे लेकर निकला, उसके तुरंत बाद ही दूसरा व्यक्ति भी शोरूम से बाहर निकल गया. कस्बे में दिनदहाड़े 5 लाख की चोरी होने की सूचना लगते ही बहरोड सीटी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details