हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

30 सेकंड में साइकिल लेकर उड़न छू, फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी में आया चोर, CCTV वीडियो आया सामने - Faridabad Thief in police uniform - FARIDABAD THIEF IN POLICE UNIFORM

Thief in police uniform stole a bicycle in Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में एक चोर पुलिस की वर्दी पहनकर साइकिल चलाते हुए आया और अपनी साइकिल छोड़कर दूसरे की साइकिल लेकर फरार हो गया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.

Thief in police uniform stole a bicycle in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में पुलिस की वर्दी में आया चोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 23, 2024, 5:21 PM IST

30 सेकंड में साइकिल लेकर उड़न छू (Etv Bharat)

फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक चोर पुलिस की वर्दी पहनकर आया और दूसरे की साइकिल लेकर मौके से फरार हो गया है. पूरी घटना नजदीक ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

पुलिस की वर्दी में साइकिल लेकर फरार :फरीदाबाद के सेक्टर 10 में एक चोर ने साइकिल चोरी की और वहां से फरार हो गया. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स पुलिस की वर्दी में साइकिल चलाते हुए पहले इलाके का जायजा लेता है. इस दौरान उसकी नज़र दीवार से सटकर रखी गई एक साइकिल पर पड़ती है. इसके बाद वो शख्स अपनी साइकिल को बाजू में खड़ा करके दूसरे साइकिल के लॉक को तोड़ता है और फिर उस साइकिल को लेकर मौके से फरार हो जाता है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई.

पुलिस का चौंकाने वाला बयान :वहीं पीड़ित की माने तो उसकी नानी ने उसे एक साइकिल दी थी जो उसने घर के बाहर लॉक करके रखी थी. इस बीच पुलिस का पूरे मामले में चौंकाने वाला बयान आया है. सेक्टर 11 पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार की माने तो जिस शख्स ने साइकिल की चोरी की, वो पुलिस का जवान नहीं बल्कि एक मंदबुद्धि युवक है. पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के बाद जब पूछताछ की तो वो कुछ भी कहने में असमर्थ नज़र आ रहा था और इसलिए पुलिस ने साइकिल उससे लेकर उसे छोड़ दिया और अब आगे जांच जारी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर चोरी करने वाला शख्स मंदबुद्धि है तो उसके पास पुलिस की पूरी वर्दी कहां से आई.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें :"5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो, हरियाणा हारे तो हरियाणा के अस्तित्व से ही मुंह मोड़ लिया"

ये भी पढ़ें :हरियाणा में खुला नौकरियों का पिटारा, चुनाव से पहले की जाएंगी 50 हजार नई भर्ती, 900 करोड़ का बजट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details