हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए कैसे पूजा करने से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ? - Mahashivratri 2024

Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि पर कई राशियों के जातकों के भाग्य चमकेंगे. इसके लिए जातकों को अपनी राशिफल के अनुसार भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी होगी. जिससे प्रसन्न होकर महादेव उन पर कृपा बरसाएंगे.

महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:50 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 8:49 AM IST

कुल्लू:भगवान शिव का प्रिय त्योहार महाशिवरात्रि इस साल 8 मार्च यानी आज मनाया जा रहा है. ऐसे में देशभर के शिवालय में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त भी अपनी पूजा भक्ति से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर अगर विभिन्न राशि के जातक विभिन्न उपायों से भगवान शिव की पूजा करेंगे, तो इससे उन्हें भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. आचार्य दीप कुमार ने इसके लिए भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा विधि के बारे में बताया है.

मेष राशि:इस महाशिवरात्रि पर मेष राशि के जातक भगवान शिव को लाल कनेर के फूल अर्पित करें और लाल चंदन का त्रिपुंड लगाए. इसके साथ ही मेष राशि के जातक शिवाष्टक का पाठ करें.

वृषभ राशि: महाशिवरात्रि के अवसर पर वृषभ राशि के जातक शिव चालीसा चालीसा का पाठ करें और शिवलिंग पर चंदन के साथ-साथ बेलपत्र भी अर्पित करें.

मिथुन राशि:इस महाशिवरात्रि पर मिथुन राशि के जातक शिवलिंग पर भस्म का त्रिपुंड लगाए. इसके बाद शिवलिंग पर सफेद आंकड़े के साथ फूल अर्पित करें और शिव स्त्रोत का पाठ करें.

कर्क राशि:महाशिवरात्रि के दिन कर्क राशि के जातक शिवलिंग का गाय के दूध से अभिषेक करें. इसके साथ ही जातक को शिव शास्त्र नामावली का पाठ करना भी शुभ होगा.

सिंह राशि: महाशिवरात्रि पर सिंह राशि के जातकों को भगवान शिव की पूजा के दौरान, उन्हें पीले चंदन का त्रिपुंड लगाना होगा. इसके साथ ही वह शिव महिमा स्रोत का पाठ करें.

कन्या राशि:महाशिवरात्रि के दिन कन्या राशि के जातक शिव चालीसा का पाठ करें. वहीं, भगवान शिव की कृपा पाने के लिए भी शिवलिंग पर बेलपत्र भी अवश्य चढ़ाएं.

तुला राशि: महाशिवरात्रि के दिन तुला राशि के जातक शिवलिंग पर साथ सुगंधित सफेद फूल अर्पित करें. इसके अलावा शिव चालीसा का पाठ करें, जिससे उनके जीवन में परेशानी खत्म होगी.

वृश्चिक राशि: महाशिवरात्रि के दिन वृश्चिक राशि के जातक शिवलिंग पर लाल चंदन का त्रिपुंड अर्पित करें. इसके साथ ही भगवान शिव को साथ लाल कनेर के फूल अर्पित करें. वृश्चिक राशि के जातक ॐ नागेश्वराय नमः मंत्र का भी जब करें.

धनु राशि: महाशिवरात्रि के दिन धनु राशि के जातक पूजा के दौरान भगवान शिव को पीले रंग के पुष्प चढ़ाए. इसके अलावा महामृत्युंजय स्त्रोत का पाठ करें. इस उपाय से उनके जीवन में भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा.

मकर राशि: महाशिवरात्रि के दिन मकर राशि के जातक ॐ अर्धनारीश्वराय मंत्र का जाप करें और भगवान शिव की भी पूजा विधि विधान के साथ करें.

कुंभ राशि: महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान कुंभ राशि के जातक भगवान शिव पर भस्म का त्रिपुंड लगाए और अपराजिता के फूल अर्पित करें. इसके साथ ही जातक महामृत्युंजय कवच का पाठ करें.

मीन राशि: महाशिवरात्रि के दिन मीन राशि के जातक भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करें. इसके साथ ही वे ओम अनंत धर्माए मंत्र का जाप करें. इससे उनके जीवन में भगवान शिव की विशेष कृपा होगी.

ये भी पढ़ें:Mahashivratri 2024: 8 या 9 मार्च आखिर कब है महाशिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त

Last Updated : Mar 8, 2024, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details