राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकारात्मक माहौल और बुरी नजर से बचाएंगे ये वास्तु टिप्स, जानने के लिए पढ़िए ये खबर - VASTU TIPS

अक्सर जब हमारा किसी जगह जाना होता है तो वहां के माहौल में हमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा का आभास होता है. कई जगह जब हम जाते हैं हमारे आस-पास जिस प्रकार से सकारात्मक ऊर्जा रहती है, उसी प्रकार कुछ ऐसी नकारात्मक ऊर्जा भी होती है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि हमारे आस-पास नकारात्मक ऊर्जा भी वास करती हैं, जो हमारे जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर देती है.

भगवान की मूर्ति स्थापित करें
भगवान की मूर्ति स्थापित करें (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 7:37 AM IST

बीकानेर.घर में भी नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्दी अपना प्रभाव दिखाती है, इसलिए घर को इस प्रकार की ऊर्जा से बचा कर रखना और जरूरी हो जाता है. वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानना जरूरी है जिसे अपनाकर अपने घर को किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से बचा सकते हैं.

जरूर करें ये काम :घर में नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए रहे घर के दरवाजे पर स्वास्तिक या फिर ओम का चिन्ह लगाना चाहिए, चूकि दरवाजा घर के बाहर के वातावरण और घर कर अंदर के वातावरण के बीच संबंध स्थापित करता है, इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि घर के इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाए.

इसे भी पढ़ें: घर की नींव भरते समय किस सामग्री को रखना चाहिए और क्यों? जानिए वास्तु शास्त्र के ये टिप्स - vastu tips for home

तुलसी का पौधा :तुलसी का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और वस्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर के मुख्य द्वार के सामने लगाने से घर का माहौल अच्छा बना रहता है और यह अपने औषधीय गुणों के कारण भी बहुत फायदेमंद है.

इसे भी पढ़ें: नए घर में प्रवेश से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान - VASTU Tips

भगवान की मूर्ति स्थापित करें :घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए, अपने घर पर भगवान की मूर्ति स्थापित करें. सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के लिए आप अपने घर में सुबह-शाम धूप भी जला सकते हैं, ऐसा करने से घर में पवित्र वातावरण बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details