बीकानेर.जीवन को सुखद और सुगम बनाने में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व होता है. इसके अनुसार घर बनने से लेकर घर में रखी हर वस्तु और दिशा का योगदान होता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास के अनुसार घर की हर दिशा खास होती है. इन दिशाओं से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा निकलती है, जिसका घर के हर सदस्य पर असर पड़ता है.
वास्तु दोष से होती हैं ये बीमारी : वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष से कई तरह की बीमारियां हो सकती है, इनका समाधान न किया जाय तो ये गंभीर रूप भी ले लेती हैं और कई बार जानलेवा हो जाती हैं.
पेट संबंधी समस्या : वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का किचन उत्तर पूर्वी दिशा में नहीं होना चाहिए. इसका ध्यान न रखने पर घर में वास्तु दोष पैदा होता है. इस दिशा में खाना बनाने से पैदा हुए वास्तु दोष से व्यक्ति को पेट संबंधित बीमारियां घेर लेती हैं. धीरे-धीरे यह बीमारी बड़ा रूप ले सकती है इसलिए किचन की दिशा सही रखें.
पढ़ें: नया घर बनाते समय इन बातों का जरुर रखें ध्यान, ताकि न हो कोई परेशानी - VASTU TIPS
गैस और रक्त संबंधी बीमारी : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवारों के रंग का भी वास्तु में महत्व होता है. इसलिए घर में पेंट करवाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. अच्छे स्वास्थ्य के लिए दीवारों पर दिशा के अनुरूप हल्का और सात्विक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. वास्तु के हिसाब से घर में नारंगी या पीला रंग ब्लड प्रेशर, काला या गहरा नीला रंग वायु रोग, पेट में गैस, हाथ-पैरों में दर्द, गहरा लाल रंग रक्त संबंधी बीमारी या दुर्घटना का कारण बन सकता है. इसलिए घर का पेंट कराते समय ध्यान दें.
शरीर में दर्द की समस्या :भोजन करते समय के भी कुछ वास्तु नियम होते हैं यदि हम भोजन करते वक्त वास्तु नियम का पालन नहीं करते हैं तो यह भी समस्या पैदा कर सकता है. वास्तु नियम के अनुसार दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है. यदि पैरों में अक्सर दर्द रहता है, तो इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है.
इस दिशा में बैठकर करें भोजन : भोजन करते समय मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए. इससे आपका स्वास्थ्य रहता है और कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करती है. इसके अलावा किचन में खाना बनाते समय अगर मुंह दक्षिण की ओर है तो त्वचा और हड्डी से संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है. पश्चिम की तरफ मुंह करके खाना बनाने से आंख,नाक,कान और गले की समस्याएं हो सकती हैं.