उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से 14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रास्ता, स्टेशन भी बदले - 14 trains will remain cancelled - 14 TRAINS WILL REMAIN CANCELLED

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनों को नौ से 14 जून तक निरस्त कर दिया है. जानिए कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें
14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 6:45 AM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनों को नौ से 14 जून तक निरस्त कर दिया है. इस दौरान लखनऊ जं.-मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रूट पर कमिशनिंग के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा. इस अवधि में रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण भी करेंगे.

ये ट्रेनें की गईं निरस्त

  • नौ से 14 जून तक 12179/12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • नौ जून को 07389 बेलगावि-गोमती नगर स्पेशल.
  • 11 जून को 07390 गोमती नगर-बेलगावि स्पेशल.
  • 10 जून को 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल.
  • 11 जून को 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल.
  • नौ से 14 जून तक 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • नौ से 14 जून तक 22453/22454 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस.
  • नौ जून को 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर स्पेशल.
  • 11 जून को 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि स्पेशल.
  • 11 जून को 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल.
  • 12 जून को 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल.

    इन ट्रेनों का बदलेगा स्टेशन
  • नौ व 11 जून को 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज तक ही आएगी.
  • 11 से 14 जून तक 12003/12004 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर चारबाग स्टेशन पर आएगी और यहीं से जाएगी.
  • आठ जून को 20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर आएगी.
  • नौ जून को 20922 लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चारबाग से जाएगी.
  • 11 से 14 जून तक 12531/12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस बादशाहनगर से आएगी और जाएगी.
  • 10 व 12 जून को 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर की जगह पर कानपुर अनवरगंज से चलाई जायेगी.
  • 11 से 14 जून तक 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ स्पेशल डालीगंज से चलेगी.
  • 11 से 14 जून तक 15069/15070 ऐशबाग-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी.
  • 11 से 14 जून तक 05489 सीतापुर जं.-लखनऊ जं. स्पेशल डालीगंज तक आएगी.
  • 11, 12 व 14 जून को 12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी.

    लेट चलेंगी ये ट्रेनें
  • आठ जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 01:45 घंटा लेट चलेगी.
  • 10 जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 04 घंटे लेट चलेगी.
  • 11 जून को चलने वाली 12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 घंटे लेट चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेगी.
  • 11 जून को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटा लेट होगी.
  • 12 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी से चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते सवा घंटे लेट होगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तीन घंटे लेट चलेगी.

    बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
  • मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते
  • नौ जून को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल.
  • 10 जून को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस.
  • नौ जून को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 10, 12 व 13 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस.
  • 10, 12 व 14 जून को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस.
  • नौ, 11 व 12 जून को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 10 जून को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस.

    ये भी बदले रूट से होंगी संचालित

    14 जून तक अलग-अलग तारीखों में चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर, 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी. 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी-डालीगंज-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव; सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स टी-1 से अत्याधुनिक टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर, 2400 करोड़ से बढ़ाई गईं सुविधाएं - Big change at Lucknow airport

Last Updated : Jun 9, 2024, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details