उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 5 से 8 मई तक कई इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश - UP Weather Alert

पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम (UP Weather Alert) में बदलाव की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार 5 से 8 मई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बादलों की आवाजाही रहेगी.

यूपी मौसम
यूपी मौसम (ईटीवी भारत.)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:56 AM IST

लखनऊ : सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के मौसम में तब्दीली हुई है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गुरुवार को कमी दर्ज की गई. इससे भीषण गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेशवासियों को पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. 5 से 8 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. बादलों की आवाजाही रहेगी. आइसोलेटेड स्थान पर 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने से पूर्व उत्तर प्रदेशवासियों को दो-तीन दिनों में गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का उरई सबसे गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम बिजनौर जिले में 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रमुख शहरों का तापमान

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम शुष्क रहा. दिन में बादलों की भी आवाजाही रही. अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Weather Report. (ETV Bharat)

कानपुरनगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट: यूपी में गलन वाली ठंड से कई जिले बेहाल, सोनभद्र सबसे ठंडा

यह भी पढ़ें : 50 जिलों में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की अलर्ट, मुरादाबाद सबसे ठंडा, लखनऊ में 20 जनवरी तक स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details