देहरादून: उत्तराखंड में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में तमाम संवर्ग के करीब 11 हजार पदों को भरा जायेगा. इसके लिये शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं.
दरअसल, मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्राथमिक शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों, समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्यों और चतुर्थ श्रेणी के खाली पड़े पदों की भरने के निर्देश दिए.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग के तहत तमाम संवर्गों में करीब 11 हजार पद खाली पड़े हैं. इन खाली पड़े पदों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भरा जायेगा, जिसमें प्राथमिक शिक्षा के तहत शिक्षकों के 3900, माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापकों के 1500, प्रवक्ता 700, प्रधानाचार्य 650, उप खंड शिक्षा 100, डायट के 624, समग्र शिक्षा के तहत सीआरपी-बीआरपी सहित तमाम संवर्ग के 1500 पद और चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 पद भरे जायेंगे.