लखनऊ : प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 40 हजार शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति की विजिलेंस से जांच कराने के विरोध में रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक की. बैठक का आयोजन रिसालदार पार्क स्थित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय के सभागार में हुआ. बैठक में अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सात अक्टूबर को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया. प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि संघ की ओर से मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा जाएगा.
डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि 24 सितंबर से शुरू हो रहे प्रदर्शन में विजिलेंस जांच के विरोध के अतिरिक्त पुरानी पेंशन की बहाली की मांग भी की जाएगी. बैठक में शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, संरक्षक जगवीर किशोर जैन समेत तमाम पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे.