उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कैबिनेट का फैसला; महाकुम्भ 2025 के लिए देश-विदेश में होंगे रोड शो, 220 वाहन खरीदे जाएंगे - MAHAKUMBH 2025

Mahakumbh 2025 : सीएम योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई मंत्री परिषद की बैठक.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 8:58 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई मंत्री परिषद की बैठक में महाकुम्भ 2025 के लिए देश के तमाम बड़े शहरों और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूर कर लिया है. इसके अलावा महाकुम्भ के लिए 220 वाहनों की खरीद का रास्ता भी साफ हो गया है.

बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजित हो रहा है. सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर योगी सरकार मिशन मोड में जुटी हुई है.

महाकुम्भ 2025 के लिए देश-विदेश में होंगे भव्य रोड शो :शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने मीडिया को बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है. भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भारत और भारत के बाहर अनेक देशों में किये जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुझाव दिया गया था. इसके अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रियों के नेतृत्व में रोड शो होगा.

भारत के अंदर नई दिल्ली, मुम्बई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा, वहीं विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो होगा. रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा. फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा.


220 वाहनों की खरीद करेगी सरकार :उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है. इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: अखाड़ों और प्रशासन की बैठक में बनी सहमति, भूमि आवंटन शूरू

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: महानिर्वाणी अखाड़े ने शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदला, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details