पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई रविवार को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो को सफल बनाने के लिए एनडीए नेता तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए रोड शो का आयोजन किया गया है तो इन दोनों क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर लोगों को रोड शो में शामिल होने का न्योता दिया है.
आकर्षक तरीके से सजायी गयी गाड़ीः रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस गाड़ी का उपयोग करेंगे उसे विशेष रूप से सजाया गया है. गाड़ी में तमाम तरह की सुविधाएं हैं. यह गाड़ी भारतीय जनता पार्टी के नाम पर फरवरी माह में खरीदी गई थी. गाड़ी पर जगह-जगह पर नरेंद्र मोदी की आकर्षक तस्वीर लगाई गई है. बताया जाता है कि पीएम के रोड शो में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल होंगी. गाड़ियों का काफिला रहेगा.
क्या है खासियतः रोड शो के दौरान जिस गाड़ी से नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे उस गाड़ी में ड्राइवर के बगल में बैठने की एक सीट है. उसके पीछे दो व्यक्तियों के बैठने की जगह है. पीछे खुली जगह है, जहां नरेंद्र मोदी खड़ा होकर जनता को संबोधित करेंगे. गाड़ी में साइड से सिक्योरिटी के दृष्टिकोण से खड़े होने की भी व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम: प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक के इंतजाम किए जा रहे हैं. पटना पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया है. इसके अलावा तमाम आवासीय घरों के ऊपर महिला और पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जा रहा है. तमाम लोगों से आधार कार्ड लेकर उनके बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. होटलों की भी जांच की जा रही है.
51 जगहों पर स्वागत की योजना: सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 51 जगहों पर किए जाने की योजना है. बिहार के ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जाना है. प्रधानमंत्री के काफिले में सबसे आगे 500 की संख्या में महिला कार्यकर्ता होगी. उसके बाद 500 से ज्यादा युवा कार्यकर्ता तैनात होंगे, उसके बाद फिर प्रधानमंत्री का रथ होगा.