झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

YEAR ENDER 2024: गढ़वा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहा हाथियों का आतंक, 10 लोगों की मृत्यु, फसल का भी नुकसान - GARHWA YEAR ENDER 2024

गढ़वा जिला का सुदूरवर्ती क्षेत्र कभी नक्सलियों के आतंक से सहमा हुआ रहता था, लेकिन साल 2024 में हाथियों के आतंक ने कोहराम मचा दिया.

GARHWA YEAR ENDER 2024
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 1:59 PM IST

गढ़वा: जिला इस वर्ष हाथियों के आतंक से जूझता रहा, सुदूर क्षेत्रों में लोगों की नींद हराम रही, फसल के साथ साथ जान माल की भी क्षति हुई. कितने ही किसान मजदूर बेघर हो गए तथा कई प्रखंडों में फसल का नुकसान भी हुआ. कुल मिलाकर देखा जाय तो यह वर्ष 2024 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दहशत से भरा रहा.

अबतक दस लोगों की हुई मौत

गढ़वा जिले के सभी प्रखंड चाहे चिनिया हो, रामकंडा हो या भंडारिया, इन सभी इलाकों में इस वर्ष हाथियों की दहशत रही. अबतक हाथियों ने दस लोगों की जान ले ली. रात के समय में जंगलों में बसे लोग हाथियों के डर से अपने बाल बच्चों के एक साथ एक घर में ही सोया करते थे. इसी क्रम में चिनियां क्षेत्र में जमीन पर सो रहे चार बच्चों को सांप के काटने से मौत हो गई थी. ये सभी लोग हाथियों के डर से एक ही कमरे में सोए हुए थे. कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं इन चार मौतों का कारण हाथियों का दहशत ही रहा.

हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान (Etv Bharat)

हाथियों को भगाने में विफल रहा विभाग

आरोप है कि मौत होती रही, घर ढहते रहे और फसलें बर्बाद होती रही पर वन विभाग लाचार दिखा. विभाग चाहकर भी इन हाथियों के आतंक से लोगों को बचा नहीं पाया, विभाग लोगों को सिर्फ हिदायत ही देता रहा कि रात के समय में लोग घर से बाहर न निकलें, लेकिन छत्तीसगढ़ से लगभग चालीस की संख्या में पहुंचे हाथियों का उत्पात लगातार जारी रहा और अभी भी है.

विभाग सिर्फ दे रहा है हिदायत

विभाग की माने तो उनका भी मानना है कि यह वर्ष हाथियों के डर से भरा रहा जिसमें दस लोग मारे गए और यह माह दिसंबर का है, अभी भी हाथियों से सुरक्षित रहने की जरूरत है जब तक कि विभाग इनको क्षेत्र से भगाने में सफल नहीं हो जाता है, क्योंकि इस समय फसल गोदाम में पड़े हैं और फसल खाने के वास्ते हाथी जरूर आएंगे, तो इस स्थिति में लोगों को सुरक्षित रहना होगा.

रात में घर छोड़ अन्य जगह सोने को मजबूर हैं ग्रामीण

कुछ गांव के हालात ऐसे हैं कि लोग रात को अपना घर छोड़ कर अन्य जगहों पर रहने को मजबूर हैं, वजह है हाथियों की दहशत. ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी आ जाते हैं कभी अकेले आते हैं तो कभी झुंड में. गांव वालों ने बताया कि जब से हाथियों ने एक औरत को मारा है तब से लोग रात में कहीं दूसरे ठिकाने पर शरण लेने पर मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः

सरायकेला में जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत - WILD ELEPHANT

तिरुचेंदूर मंदिर में हाथी का हमला, महावत सहित दो लोगों की मौत - TIRUCHENDUR TEMPLE

जंगल में शिकारियों ने बिछाए बिजली के जाल, 3 हाथियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details