नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सासंद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया एवं बांसुरी स्वराज ने एक संयुक्त सम्मेलन में ने गुरुवार कहा कहा कि, यह खेदपूर्ण है कि गत 10 साल से दिल्ली सरकार की अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली का विकास ठप रहा है. साथ ही लोग दैनिक काम छोड़कर पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दिल्ली सरकार लगातार भ्रम फैला रही है की हरियाणा द्वारा दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दिया जा रहा और वह हिमाचल प्रदेश से मिलने वाले अतिरिक्त जल को भी बाधित कर रहा है. यह बिल्कुल झूठ है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सरकार की लगातार चल रही झूठी ब्यानबाजी के बाद हमने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से बात की. इस जो जानकारी आई वह इसके बिलकुल विपरीत थी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को दिल्ली को हरियाणा से 17.34% अतिक्त पानी मिला. केजरीवाल सरकार पानी चोरी एवं बर्बादी रोकने में अपनी असफलता के चलते, लोगों को पानी देने में असफल रही है और दोष हरियाणा सरकार पर मढ़ रही है.