लखीमपुर खीरी:सहकारी समिति चुनाव में फूलबेहड़ समिति पर पर्चे भरने को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच टकराव हो गया. गुरुवार को भाजपा विधायक मंजू त्यागी का आरओ टेबल से झपट्टा मारकर पर्चे छीनकर रजिस्टर समेत उठा ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा ने विधायक पर पर्चे लूटकर ले जाने और पुलिस पर सत्ता पक्ष के साथ मिलकर उसके नेताओं किसानों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. उधर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के तीन पूर्व विधायक और तमाम कार्यकर्ता अराजकतत्वों के साथ फूलबेहड़ चुनाव में गड़बड़ी फैला रहे थे. जब विधायक को खबर लगी तो उन्होंने अपने प्रत्याशी शिवभगवान मौर्य का पर्चा बचा लिया, जो सपा के लोग फाड़ना चाह रहे थे. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पर्चे छीनकर वायरल वीडियो के बारे में कहा कि सीओ और एसडीएम से जानकारी मांगी गई है. लाठीचार्ज नहीं हुआ है, कानून व्यवस्था बनाने को हल्का बल प्रयोग किया गया.
गुरुवार को फूलबेहड़ समेत लखपेड़ागंज,सावलसिंघपुरवा,अबगावा और मोहमन्दी इलाके के गोकन में बी पैक्स समितियों के चुनाव को लेकर पर्चे भरे जाने थे. सुबह से ही समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में गहमागहमी जारी रही. दोपहर तक कुछ समितियों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर्चे न दिए जाने की शिकायत करते रहे. फूलबेहड़ समिति पर सबसे ज्यादा शोरशराबा रहा. यहां समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरन, विनय तिवारी और सुनील लाला तक अपने प्रत्याशियों को पर्चे भरवाने को आए. धीरे-धीरे तकरार बढ़ती चली गई. पर्चा न मिलने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया.