नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंहवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड बढ़ गई है. लोगों को सुबह शाम ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब तापमान में और गिरावट होगी. बुधवार को सुबह स्माग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा देखने को मिली. रात के समय भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान में आज की तुलना में कल एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे ठंड महसूस होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार सुबह, शाम और रात के समय स्मॉग या मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया जा सकता है. इन दोनों दिन हवा की रफ्तार धीमी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सुबह 8:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 178, गुरुग्राम में 215, गाजियाबाद में 210, ग्रेटर नोएडा में 211 और नोएडा में 198 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 17 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ हुआ है.
जब कि अलीपुर में 300, अशोक विहार में 314, बवाना में 340, द्वारका सेक्टर 8 में 329, आईटीओ में 314, जहांगीरपुरी में 329, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 303, मुंडका में 357, नेहरू नगर में 330, पटपड़गंज में 308, पंजाबी बाग में 326, आरके पुरम में 305, रोहिणी में 324, शादीपुर में 376, सोनिया विहार में 313, विवेक विहार में 317 और वजीरपुर में 330 अंक बनाहुआ है.
प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार
दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में है, जब कि गाजियाबाद और नोएडा का ऑरेंज जोन में बरकरार है. दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली सुधार होने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली है. हवा की रफ्तार में हुए इजाफे के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. कुछ दिन पहले दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण स्तर 450 एकयूआई पार कर चुका था. फिलहाल दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 400 के बीच है. हालांकि, मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अत्यंत खराब श्रेणी और खराब श्रेणी में बरकरार है.
पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर की हवा बेहद जहरीली हो गई थी. एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से 500 के बीच था. ऐसे में छोटे बच्चे और बुजुर्ग घरों में कैद हो गए थे. मास्क और एयर प्यूरीफायर की बिक्री में भी इजाफा हुआ था. गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को खास परेशानी उठानी पड़ रही थी. अस्पतालों में सास के मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. माना जा रहा है की हवा की रफ्तार में अगर और इजाफा होता है तो दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ और नीचे आने की संभावना है. यदि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश होती है तो प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं.
यमुना नदी में जहरीला झाग
कालिंदी कुंज में यमुना नदी में जहरीला झाग तैरता देखा गया, क्योंकि नदी में प्रदूषण का स्तर अभी भी उच्च बना हुआ है. गाजियाबाद शहर में धुंध की एक परत छा गई है और वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है तथा वायु की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है.