छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के ओखर गांव में प्राचीन शिवलिंग की चोरी, चोरों की तलाश में पुलिस ने झोंकी ताकत - Theft of ancient Shivling - THEFT OF ANCIENT SHIVLING

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग की चोरी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की.

Okhar village of Bilaspur
बिलासपुर के ओखर गांव में प्राचीन शिवलिंग की चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:53 PM IST

बिलासपुर :पुलिस के लिए चोर अब सिरदर्द बनते जा रहे हैं. ताजा मामला बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शिवमंदिर में चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली. रविवार देर रात में ओखर गांव के गतवा तालाब स्थित प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग को रविवार दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इस घटना की सूचना गांव वालों को लगी तो हड़कंप मच गया.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश :सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्ट सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में लग गई है. बता दें कि इससे पहले मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम इटवा पाली में मौजूद प्राचीन भांवर गणेश की मूर्ति को किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है.जिनके तलाश में अब भी पुलिस जुटी है.

पुलिस का दावा जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी :वहीं इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुट चुकी है.शिवलिंग की चोरी क्यों की गई है,ये एक बड़ा सवाल है.पुलिस की माने तो चोरी प्लानिंग के तहत की गई है. इसलिए आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.जल्द ही इस चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ग्रामीणों में आक्रोश :आपको बता दें कि इससे पहले भी मस्तूरी के भांवर गणेश की मूर्ति की चोरी की गई थी.इस चोरी का खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है.अब प्राचीन मंदिर में शिवमंदिर में हुई इस चोरी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि चोरों ने सोने चांदी के बाद अब भगवान की मूर्तियों को निशाना बनाना शुरु किया है.इसके बाद भी पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबां तक नहीं पहुंचे हैं.

बिलासपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में आगजनी, महिला और बच्चे की झुलसकर मौत
हैदराबाद गुरुकुल के 12 बच्चे रेलवे स्टेशन में लावारिस मिले, आश्रय होम भेजा
मरवाही में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी, वेस्ट बंगाल से जुड़े हैं तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details