बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां-बाप ही पैसों के लालच में अपने नाबालिग बच्चों से करवाते हैं चोरियां, रोहतास पुलिस का बड़ा खुलासा - ROHTAS THEFT EXPOSED

रोहतास पुलिस ने चोरी के 15 घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियो ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार
रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 10:58 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस ने बच्चों से चोरी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि जिला के सोन तटीय इलाकों के अमझोर, नौहट्टा, चुटिया एवं तिलौथू थाना क्षेत्रों में करीब 15 घटनाओं का खुलासा किया गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न मामलों में तीन नाबालिग को पकड़ कर रिमांड होम में भेजा गया है. वहीं दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

रोहतास में चोरी गिरोह का खुलास:एसपी बताया कि 9 दिसंबर को अमझोर अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को रंजीत गंज क्षेत्र में चोरी होने की सूचना मिली. पूछताछ के दौरान काले रंग के बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगे. तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनमें से एक के द्वारा पैंट में छिपा कर रखा गया देसी कट्टा मिला.

कट्टा, फोन, जेवरात और दो लाख रुपये बरामद: पूछताछ बताया कि कट्टा चोरी का है. सभी नौहट्टा एवं चुटिया थाना क्षेत्र में चोरी करने गए थे. उनके साथ गिरफ्तार दोनों लोग भी साथ में थे. बताया कि चोरी किया गया सामान उनके घर में है. उनके घर पर छापेमारी की गई जहां सामान बरामद हुए. एसपी ने बताया कि बरामद किए गए सामानों में देसी कट्टा के साथ तीन स्मार्ट फोन, बाइक, सोना और चांदी का आभूषण शामिल है.

"रोहतास में संगठित गिरोह के द्वारा नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को कराया जा रहा है ताकि नाबालिग पर जल्द कोई शक नहीं करता है. संलिप्त के विरुद्ध 10 थानों की टीम बनाकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

नाबालिग बच्चों से करायी जाती है चोरी:दअरसल पुलिस के मुताबिक यह गिरोह नाबालिग बच्चों को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए ट्रेंड करता था और उनसे फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाया जाता था. इतना ही नहीं गिरोह के सरगना ऐसे घरों को ज्यादा अपने टारगेट में रखता था. जिसमें संभावना होती थी कि घर के सदस्य बाहर हैं और वह वारदात को अंजाम देने के बाद पकड़े नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें

रोहतास में पुलिस मालखाना के प्रभारी बोले- 60-70 आर्म्स की हुई चोरी, SP ने कहा मामला संदिग्ध

बॉडीगार्ड-बाउंसर रखने पर होगी जेल! रोहतास SP के एक्शन से हनक दिखाने वालों में मचा हड़कंप

रोहतास में लाखों की ठगी करने वाला जालसाज समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस और पत्रकार बनकर करता था ठगी

Last Updated : Dec 10, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details