हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की गांव घलूलूं में चोरों ने दो घरों में चोरी की. चोरों ने बंद पड़े दो मकानों के दरवाजों के कुंडे रॉड कटर से काटकर अंदर घुसे और सोने चांदी के गहनों सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब दोनों ही परिवार के लोग घर पर नहीं थे. चोरी की इस वारदात से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा, "ग्राम पंचायत घलू के गांव घलूलूं में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस गहनता से घटना की छानबीन कर रही है. ताकि चोरों का पता लगाया जा सके".
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो सगे भाई राजेश कुमार और सतीश कुमार बीते शुक्रवार को पूरे फैमली के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ गए थे. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. मौका का फायदा उठाते हुए चोरों ने दोनों भाइयों के घरों को निशाना बनाया और रॉड कटर से दरवाजे की कुंडी तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
वहीं, अपने भाइयों के साथ गई उनकी बहन रविवार को चंडीगढ़ से वापस हमीरपुर लौट गई. इस दौरान दोनों भाई और बाकी परिवार चंडीगढ़ में ही था. रात को उनकी बहन अपने कमरे में जाकर सो गई, लेकिन जब अगले दिन सुबह साफ-सफाई करने के लिए भाई के घर गई तो देखा कि दोनों घरों के ताले टूटे हुए हैं और अंदर से काफी सामान चोरी हुआ है. बहन के खबर देने पर राजेश कुमार और सतीश कुमार ने नादौन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन आरंभ कर दी है.
ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्रवाई, अलग-अलग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार