रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों का कहर लगातार जारी है. आए दिन जिले में दुकानों और घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस की गशत भी फेल साबित हो रही है. एक बार फिर से रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक दुकान का लॉक तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान से करीब 3 लाख रुपए का सामान चोरी की है. सुबह दुकान का लॉक टूटा और शटर खुला मिलने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. इसके बाद मालिक और पुलिस मौके पर पहुंचे और जाटूसाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
रेवाड़ी में इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी: रेवाड़ी जिले के गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी रामपाल ने बेरली बस स्टैंड पर एक ऑटो इलेक्ट्रिक के नाम से बैटरी और इन्वर्टर की दुकान की हुई है. सुबह उसे सूचना मिली की उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर भी खुला पड़ा है. सूचना मिलने पर रामपाल फौरन मौके पर पहुंचा और इसकी सूचना डॉयल-112 पर दी. सूचना के बाद पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद दुकान में जांच की गई तो पता चला कि 3 इन्वर्टर और 22 बैटरी गायब है. शिकायत के आधार पर जाटुसाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.