झालावाड़ : जिले के झालरापाटन स्थित आनंद धाम मंदिर में रामकथा के समापन के दौरान प्रसाद लेने के लिए पहुंची करीब सात महिलाओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र व अन्य आभूषणों पर चोरों की गैंग ने हाथ साफ कर लिया. एक साथ हुई इस घटना से श्रद्धालुओं के बीच अफरा तफरी मच गई. बाद में महिलाओं ने अपने परिजनों के साथ झालरापाटन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद झालरापाटन पुलिस मय जाप्ते के घटना स्थल पर पहुंची व मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर घटना की जानकारी ली गई.
मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि आनंद धाम मंदिर पर आयोजित रामकथा के समापन के बाद परिसर में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. प्रसाद पाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही थी, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र पार कर लिए, जिसकी महिलाओं ने शिकायत दी है.