रांचीःराजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित एक जेवर दुकान में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मंगलवार रात चोरों ने जेवर दुकान से 45 ग्राम सोना की चोरी की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम काम कर रही है.
मां भवानी ज्वेलर्स दुकान में चोरी
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित मां भवानी ज्वेलर्स दुकान में इससे पूर्व 12 सितंबर को 10 लाख रुपये से ज्यादा के गहने की चोरी हुई थी. एक बार फिर 17 सितंबर की देर रात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पिछली बार जैसा ही है चोरी का तरीका
वहीं चोरी का तरीका पिछले बार जैसा ही है. इस बार भी चोरों ने दुकान की दीवार काट कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और फिर तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखा सोना उड़ा ले गए.
सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला
इस संबंध में मां भवानी ज्वेलर्स दुकान के मालिक नितेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह जैसी ही अपनी दुकान खोली तो देखा कि एक बार फिर से उनकी दुकान को चोरों निशाना बना लिया है. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचा