उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अरुण गोविल के रोड शो में जेबकतरों का धावा, नारे लगा रहे व्यापारी की जेब से ले उड़े 36 हजार - Arun Govil road show - ARUN GOVIL ROAD SHOW

मेरठ में हुए अरुण गोविल के रोड शो में चोरो के गिरोह ने कई लोगों के मोबाइल, पर्स और पैसे खूब साफ किए थे. इसमें बीजेपी के नेताओं से लेकर व्यापारी और पत्रकार भी शामिल थे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ आरोपियों को पकड़ लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:20 AM IST

मेरठ: जिले में बीते दिन भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में रामायण सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया पहुंची थी. इस दौरान वहां कई पत्रकारों के जहां मोबाईल चोरी कर लिए गये, तो वहीं कई लोगों की जेबें भी काट ली गई. बीजेपी के कई नेता और व्यापारी रोडशो में हिस्सा लेने पहुंचे थे. चोरों ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया.



मेरठ में बीते दिन अरुण गोविल के रोड शो में चोरो के गिरोह ने लोगों के मोबाइल पर्स और पैसे खूब साफ किए. इस दौरान पूरी तरह से जहां पुलिस की लापरवाही उजागर हुई वहीं, भाजपा नेताओं की भी जेबें तक काट ली गई. नौचंदी थाने में सभी पीड़ित अपनी अपनी व्यथा बताने पहुंचे, तो पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये. आनन फानन में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कई लोगों को पकड़ लिया.



इसे भी पढ़े-बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी - Lok Sabha Election

एक व्यापारी ने बताया, कि रोड शो के दौरान वो अपनी दुकान में बैठा हुआ था. जब वह रोड शो उनकी शॉप के सामने आया, तो जैसे ही जय श्री राम के लिए हाथ उठाया किसी ने उसकी जेब से 36 हजार रुपये निकाल लिए. व्यापारी कुलभूषण ने बताया, कि उसने पुलिस से शिकायत की है. इतना ही नहीं हाथ की सफाई दिखाने वाले चोरों ने भाजपा पश्चिम क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया को भी नहीं बक्शा. उनका मोबाइल फोन भी रोड शो में भोलेश्वर मंदिर पर स्वागत के दौरान निकाल लिया गया.


आलोक सिसोदिया ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर कुछ गलत लोग रोड शो में घुसे थे. उन्होंने बताया कि काफी महिला कार्यकर्ताओं के पर्स भी चोरी हुए हैं.इस रोड शो के दौरान नीति में ईटीवी भारत के संवाददाता का मोबाइल भी चोरी कर लिया गया. वहीं और भी कई पत्रकारों के मोबाइल चोरी हुए है. जब सभी लोग थाने पहुंचे, तो पुलिस पर दबाव बना और कई चोरों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है. जल्द ही पुलिस चोरों के गिरोह को पकड़ने में कामयाब होंगी.

यह भी पढ़े-रवि किशन का होगा DNA टेस्ट? बीजेपी सांसद को पिता बताने वाली एक्ट्रेस ने बांबे हाईकोर्ट में लगाई याचिका - Girl Demands Ravi Kishan DNA Test

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details