राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदमाशों ने बैंक को बनाया निशाना, जाली काटकर ले गए 1.70 लाख की नकदी - THEFT IN ALWAR BANK

अलवर जिले के डहरा शाहपुरा गांव के ग्रामीण बैंक से चोर एक लाख सत्तर हजार रुपए नकद ले गए. चोर जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए. चोरों ने इस बैंक में पहले भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सके थे.

theft in a bank in Alwar
अलवर जिले में डहरा शाहपुरा के बैंक में चोरी की वारदात के बाद मौका मुआयना करते पुलिसकर्मी (Photo ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 4:49 PM IST

अलवर: बदमाशों ने विजय मंदिर थाना इलाके के डहरा शाहपुरा स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक को शनिवार देर रात अपना निशाना बनाया. बदमाश बैंक से एक लाख 70 हजार रुपए व सीसीटीवी की डीवीआर ले उड़े. घटना की सूचना रविवार सुबह लगी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.

विजय मंदिर थाने के एसएचओ शिवदयाल ने बताया कि बैंक के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश बैंक परिसर का जंगला ग्राइंडर मशीन से काटकर अंदर घुसे और एक लाख 70 हजार रुपए व कैमरे की डीवीआर लेकर फरार हो गए.

पढ़ें: बाड़मेर में नकाबपोश चोरों ने बन्द मकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में घटना कैद

बैंक के अधिकारी सामान व फाइल को चेक कर रहे हैं. इसके बाद ही पता लगेगा कि बदमाश बैंक से और क्या क्या सामान लेकर गए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि मौका मुआयना करने पर बैंक की फाइलों के कई केबिन खुले मिले. इससे लगता है कि बदमाशों ने बैंक में अन्य चीजों की भी तलाशी ली है.

पहचान छुपाने के लिए उड़ाया डीवीआर: थाना अधिकारी शिवदयाल ने बताया कि बदमाश अपनी पहचान उजागर होने के डर से बैंक के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए.पुलिस की ओर से बदमाशों की तलाश जारी है.उन्होंने बताया कि 1 साल पहले भी बदमाशों द्वारा इसी बैंक में चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन वे अपनी योजना में सफल नहीं हो सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details