रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में चोरी ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. हालांकि चोरों की ये करतूत पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चोरों की करतूत :रेवाड़ी शहर में शातिर चोरों की करतूतें लगातार बढ़ती चली जा रही है. देर रात तक की जाने वाली पुलिस की गश्त भी कोई काम नहीं आ पा रही है. रविवार देर रात को भी रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 स्थित एक घर में चोरों ने धावा बोला और घर से 50 हजार रुपए कैश समेत बाकी सामान की चोरी कर डाली. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में 2 बाइकों पर चोर भागते हुए रिकॉर्ड हुए हैं. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.
लोहे की ग्रिल को तोड़कर घर में घुसे चोर :रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 की कोठी नंबर-1001 में रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि वे बीती रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोए हुए थे. परिवार के लोग सेकेंड फ्लोर पर सोए हुए थे, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर तीनों कमरों में ताले लगे हुए थे. रात के वक्त चोरों ने घर पर धावा बोला और सबसे पहले लोहे की ग्रिल को तोड़ डाला. इसके बाद लोहे की खिड़की को उखाड़ते हुए शीशे को भी तोड़ डाला. फिर चोर घर में दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार रुपए कैश के अलावा बाकी सामान ले उड़े. सुबह जब वे उठकर फर्स्ट फ्लोर पर आए तो तीनों कमरों का सामान यहां-वहां बिखरा पड़ा था. जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें चोर मौके से बाइक पर बैठकर फरार होते हुए नज़र आए.