हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, 3 जेई और 2 लाइनमैन घायल - ELECTRICITY CORPORATION TEAM BEATEN

जींद के नचार खेड़ा गांव में बिजली चोरी की शिकायत की जांच करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पीटा.

Electricity corporation team beaten
बिजली निगम की टीम को पीटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2025, 10:34 PM IST

जींद:उचाना खंड के गांव स्थित नचार खेड़ा में पोर्टल पर बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. इस पर गांव में गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घायल बिजलीकर्मियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिजली निगम की टीम को गांव नचारखेड़ा में चार बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. जिस पर टीम गांव नचारखेड़ा पहुंची. यहां टीम ने कार्रवाई शुरू की तो ग्रामीण बिजलीकर्मियों से उलझ गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे.

टीम ने ग्रामीणों पर लगाया ये आरोप : बिजली निगम उचाना के जेई कृष्ण कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल से मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता का नाम नहीं आता है. पूरे गांव में बिजली चोरी की चार शिकायतें थी. नरेंद्र जेई, मनोज जेई, कुलबीर लाइनमैन, समुंद्र जेई सहित बिजली निगम की टीम शिकायत की जांच के लिए नचार खेड़ा गांव पहुंची. दो शिकायत चेक कर ली गई थी. तीसरी शिकायत को चेक करने गए तो वहां ग्रामीणों ने पहले टीम के साथ बहसबाजी की और फिर पांच से सात मिनट के अंदर वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. टीम में शामिल जेई और लाइनमैनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

ग्रामीणों ने टीम पर लगाया ये आरोप : गांव नचारखेड़ा के सरपंच धर्मबीर ने बताया कि हाथापाई के बारे में गांव वालों से पूछा गया तो उन्होंने केवल कहासुनी होने की ही बात बताई. ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत को दिखाने के लिए कहा गया, तो टीम ने शिकायत नहीं दिखाई. जानबूझकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है. मारपीट के आरोप गलत है.

5-7 कर्मचारियों को आई चोट : नागरिक अस्पताल उचाना के डॉ. योगेश ने बताया कि पांच से सात बिजली कर्मचारी उपचार के लिए आए हैं. सभी को हल्की चोटें हैं. एक को कान पर ज्यादा चोट लगी है. प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है. वहीं, उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी नियमित कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :नूंह में किशोर की पिटाई कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details