जींद:उचाना खंड के गांव स्थित नचार खेड़ा में पोर्टल पर बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. इस पर गांव में गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घायल बिजलीकर्मियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिजली निगम की टीम को गांव नचारखेड़ा में चार बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. जिस पर टीम गांव नचारखेड़ा पहुंची. यहां टीम ने कार्रवाई शुरू की तो ग्रामीण बिजलीकर्मियों से उलझ गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे.
टीम ने ग्रामीणों पर लगाया ये आरोप : बिजली निगम उचाना के जेई कृष्ण कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल से मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता का नाम नहीं आता है. पूरे गांव में बिजली चोरी की चार शिकायतें थी. नरेंद्र जेई, मनोज जेई, कुलबीर लाइनमैन, समुंद्र जेई सहित बिजली निगम की टीम शिकायत की जांच के लिए नचार खेड़ा गांव पहुंची. दो शिकायत चेक कर ली गई थी. तीसरी शिकायत को चेक करने गए तो वहां ग्रामीणों ने पहले टीम के साथ बहसबाजी की और फिर पांच से सात मिनट के अंदर वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. टीम में शामिल जेई और लाइनमैनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.