उदयपुरःकुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज 1 दिसंबर से होगा. इस तीन दिवसीय फेस्टिवल के दौरान पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस संबंध में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना की मौजूदगी में पोस्टर विमोचन किया गया.
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि 1 दिसंबर को फेस्टिवल की शुरूआत होगी. इस बार कुंभलगढ़ फोर्ट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी. साथ ही लाखेला तालाब के पास फूड कोर्ट भी लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद नया अनुभव रहेगा. उपनिदेशक के मुताबिक यज्ञ वेदी चौक में सुबह 11 बजे फेस्टिवल शुरू होगा. इसी परिसर में दिन में 3 बजे तक हर रोज राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे. इसमें मुख्य रूप से कच्ची घोड़ी, कालबेलिया नृत्य, घूमर के साथ मंगणियार कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही पर्यटकों के लिए रंगोली प्रतियोगिता भी रखी जाएगी.