जयपुर : राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के घर से 15 लाख की चोरी के मामले में आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को झारखंड-बिहार बॉर्डर से दबोचा है. आरोपी ने बुजुर्ग दंपती के घर से 15 लाख रुपए की चोरी की थी और फिर फरार हो गया. आरोपी नक्सली इलाके में फरारी काट रहा था. गुरुवार को पुलिस ने बिहार निवासी आरोपी प्रिंस कुमार गुप्ता को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 14 लाख 20 हजार रुपए रिकवर कर लिए हैं.
सोडाला एसीपी योगेश चौधरी के मुताबिक 5 अक्टूबर को सोडाला थाने पर पीड़ित राकेश कुमार सेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रामनगर सोडाला में काफी समय से रह रहे हैं. अपने निजी कार्य के लिए एक घरेलू नौकर रखा था, जिसका नाम प्रिंस गुप्ता था, जो बिहार का रहने वाला था. नौकर करीब 2 साल से घर में काम कर रहा था. 5 अक्टूबर को पीड़ित के पिताजी नौकर को साथ लेकर बैंक गए थे और नौकर के सामने 15 लाख रुपए थैली में लाकर अलमारी में रख दिए थे. मौके का फायदा उठाकर नौकर प्रिंस गुप्ता ने आलमारी से 15 लाख रुपए का थैला निकाल लिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. आरोपी प्रिंस कुमार गुप्ता बुजुर्ग दंपती और उनके परिजनों को बिहार का होना बताया था. आरोपी का मोबाइल नंबर घटना के बाद से ही बंद आ रहा था.