नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर बम धमाके की धमकी देने वाले आरोपी को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णा महतो के रूप में हुई है. वह मूलतः बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है. पता चला कि उसने शराब के नशे में कॉल किया था. उसके बाद फोन को स्विच ऑफ कर लिया था.
डीसीपी उषा रंगनानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 28 जनवरी को शाम 5:11 बजे पर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली थी. जिसमें कॉलर ने कहा कि एयरपोर्ट पर ब्लास्ट कर दूंगा. उस सूचना के बाद पुलिस टीम हाई अलर्ट हो गई थी. एयरपोर्ट पर फूल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दिया गया था. काफी छानबीन की गई. सर्च ऑपरेशन चलाया गया. उसके बाद जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट करने की धमकी देने का कॉल फर्जी माना गया.
उस मामले में आईजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की. एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में मामले की छानबीन शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस ने मदद ली. जिस नंबर से कॉल किया गया था वह स्विच ऑफ हो गया था. लेकिन 18 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी के मूल ठिकाने के बारे में पता लगा लिया. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला में सोमगढ़ गांव पहुंचकर एयरपोर्ट पुलिस ने छापा मारा. परिवार वालों से पूछताछ हुई तो पता चला कि वह मोबाइल नंबर कृष्णा महतो यूज कर रहा है.
परिवार वालों ने यह भी बताया कि 28 जनवरी के बाद ना तो फैमिली का उससे कोई संपर्क हुआ है, ना ही उसने फोन किया है. पुलिस टीम वहां से फिर वापस दिल्ली पहुंची और हरियाणा दिल्ली के बॉर्डर कापसहेड़ा इलाके में उसका लोकेशन ट्रैक किया और वहां उसे एक घर से दबोच लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब के नशे में आकर उसने एयरपोर्ट पर बम धमाके की कॉल कर दी थी.