राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बदमाशों ने लूट के इरादे से की बुजुर्ग की हत्या, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

आबूरोड शहर इलाके में एक बुजुर्ग की बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. इससे गुस्साए लोगों ने स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया.

Murder In Sirohi
बुजुर्ग की हत्या, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम (Photo ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 12:22 PM IST

सिरोही: जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित तारन्दर गली में गुरुवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना से गुस्साए परिजन और राजपूत समाज के लोगों ने जाम लगा दिया, जिसे मौके पर पहुंचे ​अधिकारियों ने समझाइश कर खुलवाया.

बदमाशों ने लूट के इरादे से की बुजुर्ग की हत्या (Video ETV Bharat Sirohi)

थानाधिकारी बंसीलाल साद ने बताया कि पारसीचला में ओडसिंह (60) पुत्र कानसिंह निवासी आबकारी आबूरोड गुरुवार शाम को चाय पीने के लिए रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक दुकान पर गया था. वह वापस तारन्दर गली होते हुए दुकान जा रहा था. तभी गली में मौजूद कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से धारदार चाकू से ओडसिंह पर हमला कर दिया. बदमाशों ने ओडसिंह के सीने पर चाक़ू मारा, जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. चाकू मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक एक नाश्ते की दुकान पर कार्य करता था.

पढ़ें: बारां में रिश्तों का खून! भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से की हत्या, क्या था विवाद ?

घटना जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. शहर थानाधिकारी बंसीलाल साद मय टीम में मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. मामले की गंभीरता की देखते हुए सीओ गोमाराम भी मौके पर पहुंचे. हत्या की घटना कर बाद राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया. उन्होंने शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन तिराहे पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया. इस पर तहसीलदार मंगलाराम और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की.

थानाधिकारी बंसीलाल साद ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने ओडसिंह की हत्या की है और घटना कर बाद मौके से फरार हो गए है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 1, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details