दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक साल की बच्ची की चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - BABY KIDANAPPING CASE

नोएडा के सेक्टर-20 से एक साल की लापता बच्ची हुई बरामद ,मल्टी लेवल पार्किंग सेक्टर-18 में स्थित झाड़ियों में बच्ची रोती पाई गई.

The person who stole a one year old girl was injured in an encounter
एक साल की बच्ची को चोरी करने वाला मुठभेड़ में हुआ घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर ल‍िया. आरोपी एक साल की बच्ची को चुरा ले गया था. बच्ची के चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें बच्ची और आरोपी की तलाश कर रही थीं. इसी कड़ी में शनिवार दोपहर बच्ची सकुशल बरामद हो गई थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत चाइना कट सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित बीकानेर रेस्टोरेंंट के बाहर बने बूथ से एक वर्ष की बच्ची को चोरी करने वाली घटना को सुलझाने के लिए पुल‍िस की छह टीमों का गठन किया गया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से बच्ची और आरोपी को तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में नौ नवंबर को दोपहर बच्ची को मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया.

आरोपी के फायर के बाद पुलिस की फायरिंग

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जा रहे बदमाश की तलाश के लिए उसी स्थान के आस-पास व झाड़ियों में कांब‍िंग की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुल‍िस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसकी पहचान बबलू (46), जिला कटिहार, बिहार के रूप में हुई. उसके पास से एक तमंचा, एक ज‍िंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ.

पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने आठ नवंबर को थाना सेक्टर-20 नोएडा इलाके में चाइना कट सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट के बाहर बने बूथ से एक वर्ष की बच्ची को चोरी किया था.
ये भी पढ़ें:

नोएडा में चाइना कट चौराहे से चोरी हुई बच्ची बरामद, झाड़ियों में रो रही बच्ची की राहगीरों ने दी सूचना

Delhi: विवेक विहार में पार्क में खेल रही मासूम से छेड़छाड़, 60 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

Delhi: बच्ची से डिजिटल रेप केस में स्कूल प्रशासक और क्लास टीचर गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details