राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेशी पर्यटक दंपती का सामान खोया, मिलने पर बोले -अलवर के लोग मददगार - TOURIST IN ALWAR

अलवर घूमने आए पर्यटक दंपती का सामान खो गया, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ढूंढकर वापस विदेशी दंपती को सौंप दिया.

tourist  in Alwar
सामान खोने की रिपोर्ट दर्ज कराने आए पर्यटक दंपती (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 4:17 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 6:03 PM IST

अलवर: शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सिटी पैलेस में सोमवार को घूमने आए यूके के दो पर्यटकों का सामान गुम हो गया. उन्होंने यह बात स्थानीय लोगों को बताई. लोग उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर आए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद और स्थानीय लोगों के प्रयास से कुछ ही देर में सामान वापस ​दिला दिया. इस पर उन्होंने कहा कि अलवर के लोग मददगार हैं. उनके सामान में उनके इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट थे. पर्यटक दंपती दो माह के लिए भारत भ्रमण पर आए हैं.

यूके के पर्यटक जॉन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दो माह के लिए भारत भ्रमण पर आए हैं. अलवर के बारे में उन्होंने बहुत सुना था. इस दौरान सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ अलवर घूमने के लिए पहुंचे. सोमवार सुबह वह ई रिक्शा के माध्यम से अलवर के पर्यटन स्थल सिटी पैलेस पहुंचे, जहां उनका सामान गुम हो गया. इस बैग में उनके जरूरी कागजात थे. इस पर वे इधर-उधर सामान ढूंढने लगे. इससे आसपास के लोगों ने उनसे जानकारी ली. स्थानीय लोगों की मदद से वे कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस को अपनी बात बताई.

विदेशी पर्यटक दंपती (ETV Bharat Alwar)

पढ़ें: सैलानियों से गुलजार हुए जयपुर के पर्यटक स्थल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी

अलवर के लोग मददगार: पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौका स्थल पर जाकर वीडियो और फोटो चेक कर स्थानीय लोगों की मदद से ई-रिक्शा से सामान ढूंढ निकाला. उन्होंने बताया कि अलवर के लोग मददगार हैं. वे अभी दो दिन और अलवर में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए जाएंगे. कोतवाली थाने के एएसआई हितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि अलवर घूमने आए दो विदेशी नागरिकों का सामान गुम हो गया है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उनके सामान को ढूंढा गया. इसमें वीडियो फुटेज की भी सहायता ली गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सामान को ई रिक्शा से बरामद किया गया. इसके बाद पर्यटकों ने बैग को चेक करके सभी सामान पूरा होने की बात कही.

Last Updated : Jan 20, 2025, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details