अल्मोड़ा: अल्मोड़ा और नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब के पास अल्मोड़ा की ओर एक संवेदनशील स्थान पर नेशनल हाइवे 109 का निचला हिस्सा धंस गया है. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सड़क धंसने से एक हिस्सा वॉशआउट हो गया है, जिसके कारण अब छोटे वाहनों सहित सभी वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है.
सड़क का एक हिस्सा हुआ वॉशआउट:क्वारब का यह स्थान डेंजर जोन बन चुका है. इस क्षेत्र में लंबे समय से पहाड़ी दरक रही है और रूक-रूककर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिससे लगभग 30 मीटर की लंबाई में सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है. एनएच अधिकारियों के अनुसार सड़क की चौड़ाई करीब तीन मीटर से कम थी, लेकिन हल्की बारिश के बाद शुक्रवार शाम को सड़क का एक हिस्सा धंसकर गिर गया है, जिससे अब सड़क मात्र दो मीटर से भी कम चौड़ी रह गई है.