उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्वारब में एनएच 109 का एक हिस्सा धंसा, वाहनों की आवाजाही हुई बंद - PART OF NATIONAL HIGHWAY WASHED OUT

क्वारब के पास नेशनल हाइवे 109 का निचला हिस्सा धंस गया है, जिससे सभी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है.

PART OF NATIONAL HIGHWAY WASHED OUT
क्वारब में एनएच का एक हिस्सा धंसा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Dec 27, 2024, 10:41 PM IST

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा और नैनीताल की सीमा पर स्थित क्वारब के पास अल्मोड़ा की ओर एक संवेदनशील स्थान पर नेशनल हाइवे 109 का निचला हिस्सा धंस गया है. शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सड़क धंसने से एक हिस्सा वॉशआउट हो गया है, जिसके कारण अब छोटे वाहनों सहित सभी वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है.

सड़क का एक हिस्सा हुआ वॉशआउट:क्वारब का यह स्थान डेंजर जोन बन चुका है. इस क्षेत्र में लंबे समय से पहाड़ी दरक रही है और रूक-रूककर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिससे लगभग 30 मीटर की लंबाई में सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है. एनएच अधिकारियों के अनुसार सड़क की चौड़ाई करीब तीन मीटर से कम थी, लेकिन हल्की बारिश के बाद शुक्रवार शाम को सड़क का एक हिस्सा धंसकर गिर गया है, जिससे अब सड़क मात्र दो मीटर से भी कम चौड़ी रह गई है.

बारिश के चलते राहत कार्यों में हो सकती है देरी:ऐसे में इस मार्ग से अब छोटे वाहनों का निकलना भी संभव नहीं हो पा रहा है. मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई पर मंथन करने में जुटी हुई है. बारिश के चलते राहत कार्यों में देरी हो सकती है.

वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें यात्री और लोग:प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. एनएच रानीखेत खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के अनुसार क्वारब में शाम को सड़क का बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो चुका है. सभी तरह के वाहनों के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है. इसके समाधान के लिए योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 27, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details