उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप के आरोप में जेल गया तो पीड़िता से बोला-'बाहर निकालो, शादी कर लूंगा', जमानत पर छूटते ही वादे से पलटा युवक - लखनऊ खबर

जिस युवती ने रेप और धोखाधड़ी के आरोप में युवक का जेल भिजवाया था, उसी ने शादी की शर्त पर आरोपी की जमानत करा दी. बाहर आते ही युवक वादे से पलट गया. पीड़िता की ओर से फिर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 9:14 AM IST

लखनऊः जिस युवती ने रेप और धोखाधड़ी के आरोप में युवक का जेल भिजवाया था, उसी ने शादी की शर्त पर आरोपी की जमानत करा दी. जेल से बाहर आते ही युवक ने शादी से इंकार करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता की गुहार पर डीसीपी पश्चिमी के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चौक थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसने गोमतीनगर विस्तार थाने में सिद्धेश दीवान निवासी लवकुश नगर के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. इस दौरान आरोपी के परिजन उसके घर आये और सिद्धेश के संग युवती की शादी का आश्वासन दे शगुन में ढेर सारा सामान दे गए.

इसके कुछ दिन बाद आरोपी के परिजन उसके पिता से आर्थिक तंगी का हवाला देकर 45 हजार रुपये नगद ले गए. युवती के परिजन ने शादी की शर्त पर आरोपी की जमानत करा दी. पीड़िता का कहना है कि आराेपी अब शादी के वादे से इनकार कर रहा है. उसे व उसके परिजन को कॉल करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसमें आरोपी के परिजन भी शामिल है. स्थानीय पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है.

पीड़िता ने डीसीपी पश्चिम से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी. इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिद्धेश दीवान समेत सात परिजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

ये भी पढ़ें:कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details