लखनऊः जिस युवती ने रेप और धोखाधड़ी के आरोप में युवक का जेल भिजवाया था, उसी ने शादी की शर्त पर आरोपी की जमानत करा दी. जेल से बाहर आते ही युवक ने शादी से इंकार करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता की गुहार पर डीसीपी पश्चिमी के निर्देश पर वजीरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चौक थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसने गोमतीनगर विस्तार थाने में सिद्धेश दीवान निवासी लवकुश नगर के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था. इस दौरान आरोपी के परिजन उसके घर आये और सिद्धेश के संग युवती की शादी का आश्वासन दे शगुन में ढेर सारा सामान दे गए.
इसके कुछ दिन बाद आरोपी के परिजन उसके पिता से आर्थिक तंगी का हवाला देकर 45 हजार रुपये नगद ले गए. युवती के परिजन ने शादी की शर्त पर आरोपी की जमानत करा दी. पीड़िता का कहना है कि आराेपी अब शादी के वादे से इनकार कर रहा है. उसे व उसके परिजन को कॉल करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसमें आरोपी के परिजन भी शामिल है. स्थानीय पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है.