बहरोड:जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में खराब मौसम के कारण सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया था. इस हादसे में बहरोड का बेटा नितेश शहीद हो गया था. नीतीश की पार्थिव देह उसके पैतृक गांव रिवाली में दोपहर बाद पहुंची. यहां शाम 5 बजे शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया. गांव के युवाओं ने वाहन रैली निकाली. इस दौरान 'नितेश अमर रहे' के जयकारों से आसमान गूंज उठा.
अंत्यष्टि में शामिल हुए गृह राज्य मंत्री बेढम (ETV Bharat Behror) इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत और सेना के सूबेदार प्रदीप सिंह सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी. रिवाली गांव के रहने वाले शहीद नितेश कुमार (29) पुत्र सुरेंद्र यादव श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में 13 आरआर बटालियन में तैनात थे.
पढ़ें: राजस्थान के बहरोड का लाल कश्मीर में शहीद, शोक में डूबा गांव
सेना का ट्रक खाई में गिरने से नितेश शहीद हो गए. परिजनों ने बताया कि शहीद नितेश कुमार की पार्थिव देह श्रीनगर से चंडीगढ़ पहुंची और चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से बहरोड़ स्थित पैतृक गांव रिवाली पहुंची. यहां अंतिम संस्कार के दौरान आसपास के कई गांवों के लोग इकट्ठा हो गए और नम आंखों से नीतीश को श्रद्धांजलि दी गई.
साल 2018 में हुआ था सेना में भर्ती:नितेश कुमार ने जून 2018 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी. वे लांस नायक के पद पर तैनात थे. ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले ही नितेश को बेटा हुआ था. इससे परिवार में खुशी का माहौल था. गांव के बेटे की शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक का माहौल है.
सरकार शहीद के परिजनों के साथ:गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और कहा कि राजस्थान सरकार शहीद के परिजनों के साथ है. शहीद हमेशा अमर रहता है. परिवार को संवेदना देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए हमेशा खड़ी हुई है. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.